Get Started

SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए मिश्रण और समानुपात प्रश्न

3 years ago 18.4K Views
Q :  

एक कैन में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण 7:5 अनुपात में है । जब मिश्रण में से 9 लीटर तरल बहार निकल दिया जाए और कैन को B से भर दिया जाए तो A और B का अनुपात  7:9 हो जाता है |तो प्रारम्भ   में कैन में कितने लीटर A तरल था?

(A) 10

(B) 21

(C) 20

(D) 25

Correct Answer : B

Q :  

राहुल दो प्रकार के एल्कोहल खरीदता है। यदि पहले मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 3:4 है एवं दूसरे प्रकार के मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 5:6 है। यदि वह इन दोनो मिश्रण को मिलाकर 18 लीटर का तीसरा मिश्रण तैयार करता है। जिसमें एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 4:5 है, तो पहले प्रकार के मिश्रण से ( जिसका अनुपात 3:4 ) 18 लीटर के मिश्रण में कितना लीटर मिश्रण मिलायेंगे?

(A) 5

(B) 9

(C) 6

(D) 7

Correct Answer : D

Q :  

दूध तथा पानी से भरे हुए तीन बर्तनों की धारिता 3 : 2 : 1 है। बर्तनों में दूध और पानी का अनुपात क्रमश : 5 : 2 , 4 : 1 और 4 : 1 है । पहले से 1/3 , दूसरे से 1/2 और तीसरे से 1/7 मिश्रण निकालकर एक नए बर्तन में रखा जाता है । नए मिश्रण में पानी का प्रतिशत बताओ ? 

(A) 30

(B) 24

(C) 32

(D) 28

Correct Answer : B

Q :  

30 % अल्कोहल वाले एक मिश्रण को, 50 % अल्कोहल वाले एक मिश्रण में किस अनुपात में मिलाया जाए कि प्राप्त मिश्रण में 45 % अल्कोहल हो? 

(A) 2 : 1

(B) 3 : 1

(C) 1 : 2

(D) 1 : 3

Correct Answer : D

Q :  

एक मिश्रधातु में तांबा और जस्ता के मिश्रण का अनुपात 5 : 2 है । यदि 1.250 किग्रा. जस्ता को 17 किग्रा 500 ग्राम मिश्रधातु में मिला दिया जाए, तो तांबा और जस्ता का अनुपात क्या होगा ? 

(A) 3 : 2

(B) 1 : 2

(C) 2 : 1

(D) 2 : 3

Correct Answer : C

यदि आपको मिश्रण और गठबंधन के प्रश्नों में कोई समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today