एक कैन में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण 7:5 अनुपात में है । जब मिश्रण में से 9 लीटर तरल बहार निकल दिया जाए और कैन को B से भर दिया जाए तो A और B का अनुपात 7:9 हो जाता है |तो प्रारम्भ में कैन में कितने लीटर A तरल था?
(A) 10
(B) 21
(C) 20
(D) 25
राहुल दो प्रकार के एल्कोहल खरीदता है। यदि पहले मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 3:4 है एवं दूसरे प्रकार के मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 5:6 है। यदि वह इन दोनो मिश्रण को मिलाकर 18 लीटर का तीसरा मिश्रण तैयार करता है। जिसमें एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 4:5 है, तो पहले प्रकार के मिश्रण से ( जिसका अनुपात 3:4 ) 18 लीटर के मिश्रण में कितना लीटर मिश्रण मिलायेंगे?
(A) 5
(B) 9
(C) 6
(D) 7
दूध तथा पानी से भरे हुए तीन बर्तनों की धारिता 3 : 2 : 1 है। बर्तनों में दूध और पानी का अनुपात क्रमश : 5 : 2 , 4 : 1 और 4 : 1 है । पहले से 1/3 , दूसरे से 1/2 और तीसरे से 1/7 मिश्रण निकालकर एक नए बर्तन में रखा जाता है । नए मिश्रण में पानी का प्रतिशत बताओ ?
(A) 30
(B) 24
(C) 32
(D) 28
30 % अल्कोहल वाले एक मिश्रण को, 50 % अल्कोहल वाले एक मिश्रण में किस अनुपात में मिलाया जाए कि प्राप्त मिश्रण में 45 % अल्कोहल हो?
(A) 2 : 1
(B) 3 : 1
(C) 1 : 2
(D) 1 : 3
एक मिश्रधातु में तांबा और जस्ता के मिश्रण का अनुपात 5 : 2 है । यदि 1.250 किग्रा. जस्ता को 17 किग्रा 500 ग्राम मिश्रधातु में मिला दिया जाए, तो तांबा और जस्ता का अनुपात क्या होगा ?
(A) 3 : 2
(B) 1 : 2
(C) 2 : 1
(D) 2 : 3
यदि आपको मिश्रण और गठबंधन के प्रश्नों में कोई समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Get the Examsbook Prep App Today