Get Started

बैंक परीक्षाओं के लिए मिश्रण एवं एलीगेशन प्रश्न

Last year 1.5K Views
Q :  

एक बर्तन में कुछ लीटर शुद्ध दूध हैं | यदि इसमें 25 लीटर पानी मिला दिया जाए तो बर्तन नें दूध और पानी का अनुपात 12 : 5 हो जाता हैं , इसमें से 17 लीटर मिश्रण निकाल कर 10 लीटर पानी मिला दिया जाए तो दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये ?

(A) 8 : 5

(B) 5 : 8

(C) 6 : 5

(D) 5 : 6

Correct Answer : A

Q :  

दो समान बर्तनों को पानी और दूध के 3:4 और 5:3 के अनुपात से भरा जाता है यदि इन मिश्रणों को तीसरे में डाला जाता है तो नए मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात बताएं।

(A) 15:12

(B) 53:59

(C) 59:53

(D) 20:91

Correct Answer : C

Q :  

दो बर्तनों A और B में अम्ल और पानी का अनुपात 4:3 और 5:3 है। तब दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि बर्तन C में बनाए मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 3:2 हो ।

(A) 5:8

(B) 7:5

(C) 7:8

(D) 4:7

Correct Answer : C

Q :  

दो वर्तनों में अम्ल और पानी का अनुपात क्रमश: 3:1 और 5:3 है। इन मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नए मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 2:1 हो जाए।

(A) 1:2

(B) 2:3

(C) 2:1

(D) 3:2

Correct Answer : A

Q :  

दो बर्तनों A और B में अम्ल और पानी का अनुपात 4:3 और 2:3 है। दोनों बर्तनों के द्रव को किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि बर्तन C में बने नए मिश्रण में आधा अम्ल और आधा पानी हो।

(A) 7:5

(B) 7:3

(C) 5:7

(D) 5:3

Correct Answer : A

Q :  

20 लीटर और 36 लीटर के दो मिश्रणों में स्पिरिट और पानी का अनुपात 3:7 और 7:5 है। दोनों मिश्रणों को एक साथ मिला दिया जाता है तो नए मिश्रण में स्पिरिट और पानी का अनुपात बताओ।

(A) 25:29

(B) 9:10

(C) 27:29

(D) 27:31

Correct Answer : C

Q :  

बर्तन A में अम्ल और पानी का अनुपात 5:2 है। बर्तन B में अम्ल और पानी का अनुपात 8:5 है। दोनों बर्तनों से किस अनुपात में मिश्रण निकाला जाए ताकि नए मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 9:4 हो ।

(A) 7:2

(B) 7:4

(C) 2:7

(D) 2:3

Correct Answer : A

Q :  

एक कंटेनर में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण है, जो 7 : 5 के अनुपात में है। यदि 9 लीटर मिश्रण को 9 लीटर तरल पदार्थ B से बदल दिया जाए, तो दोनों तरल पदार्थों का अनुपात 7 : 9 हो जाता है। आरंभ में इस मिश्रण में तरल A की मात्रा कितनी थी?

(A) 21 लीटर

(B) 35 लीटर

(C) 40 लीटर

(D) 19 लीटर

Correct Answer : A

Q :  

ऐल्कोहॉल और जल के 80 लीटर मिश्रण में 60% ऐल्कोहॉल है। यदि इस मिश्रण में 'X' लीटर जल मिलाया जाता है, तो नये बने मिश्रण में ऐल्कोहॉल का प्रतिशत 40% हो जाता है। 'X' का मान जात कीजिए।

(A) 20

(B) 80

(C) 40

(D) 60

Correct Answer : C

Q :  

एक थैले में, ₹5 के सिक्कों की संख्या ₹10 के सिक्कों की संख्या से 8 अधिक है लेकिन ₹2 के सिक्कों की संख्या से 20% कम है। यदि थैले में कुल राशि ₹270 है, तो ₹5 के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 15

(B) 20

(C) 25

(D) 18

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today