Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के समाधान के साथ मिश्रण और अनुपात की समस्याएं

4 years ago 16.9K द्रश्य
mixture and alligation problems with solutionsmixture and alligation problems with solutions

मिश्रण और अनुपात की समस्याओं का समाधान

यहां हम आपकी सुविधा के लिए मिश्रण और अनुपात प्रॉब्लम्स उपरोक्त फॉर्मूले पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं और अच्छा अभ्यास आपको गणित विषय को कवर करके अपने स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करेगा। जो छात्र गणित को बहुत कठिन विषय समझते हैं, वे अपना अभ्यास शुरू करें-

Q :  

200 लीटर मिश्रण में 15% पानी है और बाकी दूध है। दूध की कितनी मात्रा मिलानी चाहिए कि परिणामस्वरूप मिश्रण में 87.5 % दूध हो:

(A) 30 लीटर

(B) 35 लीटर

(C) 40 लीटर

(D) 45 लीटर

Correct Answer : C

Q :  

एक टैंक में दूध और पानी के 80 लीटर का मिश्रण समाहित होता है। 70 प्रतिशत दूध और 30 प्रतिशत पानी को निकाला जाता है, इस प्रकार टंकी का 55 प्रतिशत भाग खाली हो जाता है । तो टंकी में दूध और पानी की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये?

(A) 50 लीटर, 30 लीटर

(B) 30 लीटर, 50 लीटर

(C) 20 लीटर, 60 लीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

एक मिश्रधातु में तांबे और टिन का अनुपात 3 : 2 है । यदि इस मिश्रधातु में 250 ग्राम तांबा मिला दिया जाता है तो इसमें उपस्थित तांबा इसमें उपस्थित टिन की मात्रा का दोगुना हो जाता है । इस मिश्र धातु में टिन कितनी मात्रा ( ग्राम में ) में है ? 

(A) 250

(B) 750

(C) 1000

(D) 500

Correct Answer : D

Q :  

50 ग्राम के मिश्रधातु में सोना और चांदी है| जिसमे सोने का भार 80% है । मिश्रधातु में कितना सोना मिलाया जाये की सोने का भार 95% हो जाये?

(A) 120

(B) 150

(C) 140

(D) 100

Correct Answer : B

Q :  

12 लीटर वाले नमक मिश्रण में 7 प्रतिशत नमक है । यदि उसे गर्म किया जाता है तो 4 लीटर पानी वाष्प बन जाता है, तो बचे हुए मिश्रण में नमक कि मात्रा हैं? 

(A) 12 %

(B) 13 %

(C) 10.5 %

(D) 11.5 %

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें