Get Started

Mixed GK Questions for Patwari Exams

5 years ago 32.0K Views
Q :  

भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है?

(A) समाजवादी

(B) म़िश्रित

(C) स्वतंत्र

(D) गांधीवादी

Correct Answer : B

Q :  

कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण तथा मानकीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) भारतीय खाद्य निगम

(B) विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय

(C) भारतीय मानक संस्थान

(D) केंद्रीय सांख्यिकी संस्था

Correct Answer : B

Q :  

भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ? 

(A) कृषि का प्रतिशत हिस्सा सेवाओं से अधिक है ।

(B) उद्योगों का प्रतिशत हिस्सा कृषि से अधिक है |

(C) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग से अधिक है।

(D) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग एवं कृषि दोनों से अधिक है ।

Correct Answer : D

Q :  

जीएसटी काउंसिल ऑफ इंडिया में कितने सदस्य हैं?

(A) 33

(B) 34

(C) 36

(D) 27

Correct Answer : A

Q :  

मूल्य सिद्धांत को इस नाम से भी जाना जाता है – 

(A) समष्टि अर्थशास्त्र

(B) विकास अर्थशास्त्र

(C) सार्वजनिक अर्थशास्त्र

(D) सूक्ष्म अर्थशास्त्र

Correct Answer : D

Q :  

मुद्रा की आपूर्ति कम करके मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? 

(A) लागत वृद्धि मुद्रास्फीति

(B) मांग जन्य मुद्रास्फीति

(C) विस्फीति

(D) पुनः मुद्रास्फीति

Correct Answer : C

Q :  

श्रम की मांग को क्या कहते हैं?

(A) बाजार मांग

(B) प्रत्यक्ष मांग

(C) व्युत्पन्न मांग

(D) फैक्टरी मांग

Correct Answer : C

Q :  

आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है?

(A) प्राकृतिक संसाधन

(B) पूंजी निर्माण

(C) बाज़ार का साइज़

(D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

किसी देश में उत्पादित कुल सामानों और सेवाओं का मूल्य _____________ है.

(A) सकल घरेलु उत्पाद

(B) सकल राजस्व आय

(C) कुल सामान राजस्व

(D) कुल आय

Correct Answer : A

Q :  

उपादान कीमत निर्धारण के अध्य्यन को वैकल्पिक रूप से किसका सिद्धांत कहा जाता है ?

(A) कार्यमूलक वितरण

(B) वैयक्तिक वितरण

(C) आय वितरण

(D) सम्पत्ति वितरण

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today