Get Started

मिक्स जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 4.5K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा ज्वालामुखी पहाड़ का उदाहरण नहीं है?

(A) माउंट ब्लैक

(B) माउंट किलिमंजारो

(C) माउंट एटना

(D) माउंट फूजियामा

Correct Answer : A

Q :  

पर्वतों और उनकी स्थिति वाले देशों का मिलान कीजिए :

पर्वत का नाम               देश

A. पिनाईन                - इंग्लैण्ड

B. दक्षिणी आल्प्स      - न्यूजीलैण्ड

C. अप्लेशियन           - ब्राजील

सुमेलित युग्म हैं -

(A) केवल A

(B) A और B

(C) A और C

(D) B और C

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन सा यूरोप महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है? 

(A) माउंट ब्लांक

(B) विनामाला

(C) माउंट एल्मुस

(D) माउंट पेरडू

Correct Answer : C

Q :  

स्वेज नहर जोड़ती है

(A) अंध महासागर से प्रशांत महासागर

(B) लाल सागर से काला सागर

(C) भूमध्य सागर से काला सागर

(D) भूमध्य सागर से लाल सागर

Correct Answer : D

Q :  

नागोया औद्योगिक प्रदेश है- 

(A) जापान का

(B) चीन का

(C) दक्षिण कोरिया का

(D) मलेशिया का

Correct Answer : A

Q :  

पौधे जो खारे पानी में पैदा होते है ,उन्हें कहते है?

(A) मेलोफाइटस

(B) थैलोंफाइटस

(C) हाईड्रोफाइटस

(D) हैलोफाइटस

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन-सी बीमारी के लिए अब तक टीका उपलब्ध नहीं है?

(A) टिटनेस

(B) मलेरिया

(C) खसरा

(D) मम्प्स

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किसने सर्वप्रथम यह बताया कि मलेरिया का वाहक मच्छर होता है?

(A) रॉबर्ट कोच

(B) लुई पाश्चर

(C) रोनाल्ड रास

(D) लेवरन

Correct Answer : C

Q :  

खाद्य श्रृंखला में 'चूहा' जिस श्रेणी में आता है, वह है

(A) उत्पादक

(B) द्वितीयक उपभोक्ता

(C) तृतीयक उपभोक्ता

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : B

Q :  

पादप कोशिकाओं में अनुपस्थित होते है?

(A) लाइसोसोम

(B) कोशिका भित्ती

(C) हरित लवक

(D) रिक्तिका

Correct Answer : A

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today