सामान्य ज्ञान इतना विस्तृत विषय है कि यह अथाह सागर में बढ़ रहा है, जिसका अंत दिखाई नहीं देता। भारत का इतिहास या भूगोल इतना बड़ा है कि इसे याद करने में बड़ों की रातों की नींद हराम हो जाती है। सभी प्रश्नों के उत्तर याद रखना सभी के लिए लगभग असंभव है। सामान्य जीके प्रश्न और सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके अनुभागों के बहुत ही सामान्य भाग हैं। इस खंड में, कवर किए गए विषय भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, भारतीय अर्थशास्त्र, भारतीय राजनीति, कला और सांस्कृतिक आदि हैं। इसलिए मिक्स जीके प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यहां, मैं उन उम्मीदवारों के लिए भारतीय इतिहास, अर्थव्यवस्था, भूगोल, कला और सांस्कृतिक, सामान्य जीके, सामान्य विज्ञान और बेसिक जीके से संबंधित मिक्स जीके प्रश्न और उत्तर साझा कर रहा हूं, जो एसएससी, आरआरबी, बैंक, सरकारी परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख अंखी दास ने पद से इस्तीफा दे दिया ?
(A) फेसबुक
(B) लिंक्डइन
(C) इंस्टाग्राम
(D) ट्विटर
केंद्र सरकार ने देश में अनलॉक-5 के तहत सितम्बर में जारी किये गए दिशा निर्देश को कब तक के लिए बढ़ा दिया है ?
(A) नवंबर 2020
(B) अक्टूबर
(C) दिसंबर
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत और किस देश के बीच तीसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) रूस
(D) जापान
साल 2008 में भारत की अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे किस खिलाड़ी ने सभी घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की ?
(A) तन्मय मनोज श्रीवास्तव
(B) एमएस धोनी
(C) शिखर धवन
(D) अजीत चंदीला
पदमश्री से सम्मानित किस कुचिपुड़ी नृत्यांगना का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?
(A) मंजू भार्गवी
(B) यामिनी कृष्णमूर्ति
(C) चित्रा विश्वेश्वरन
(D) शोभा नायडू
निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है?
I. बर्हिमंडल, वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है।
II. बाह्या वायुमंडल 80—400 कि.मी. तक फैला है।
(A) I तथा II दोनों
(B) केवल I
(C) ना ही I ना ही II
(D) केवल II
निम्नलिखित में से किसी वस्तु के नमूने को हवा में खुला रखने पर कुछ समय पश्चात् गायब हो जाता है जैसे कपूर , नैफ्थलीन अथवा शुष्क बर्फ । इस परिघटना को कहते हैं ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) वाष्पीकरण
(C) विसरण
(D) विकिरण
जलवायु परिवर्तन से तात्पर्य है ?
(A) वातावरण के तापमान में बढ़ोतरी
(B) टर्बीडिटी (Turbidity) में बढ़ोतरी
(C) तापमान में गिरावट
(D) वर्षा में बढ़ोतरी
असीमित संसाधन है ?
(A) पादप
(B) मृदा
(C) जल
(D) सूर्य ऊर्जा के साथ जलवायु
ऑपरेशन फ्लड II का सम्बन्ध है ?
(A) खाद्यान्न उत्पादन से
(B) दूध उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) मत्स्य उत्पादन से
Get the Examsbook Prep App Today