मिसिंग नंबर वर्बल रीजनिंग में आसान टॉपिक में से एक टॉपिक है | यदि इसका सही अभ्यास किया जाये तो परीक्षा में बहुत अच्छे अंक लाये जा सकते है | इन प्रश्नो में एक आकृति दी हुई होती है जिसमे से कुछ अंक दिए हुए होते है |
इन अंको में एक अंक की जगह प्रश्न चिन्ह दिया हुआ होता है तथा ये अंक एक विशेष क्रम में होते है | हमें इसी क्रम को पहचान कर छुपे हुए अंक को खोजना होता है | तो इन मिसिंग नंबर रीजनिंग हिंदी क्विज के प्रश्नों की प्रैक्टिस करें और प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
Q : दिये गये विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 36
(B) 34
(C) 50
(D) 32
दिये गये विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 7
(B) 40
(C) 36
(D) 9
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये।
(A) 127
(B) 142
(C) 158
(D) 198
निम्नलिखित प्रश्न मे दिये गए विकल्पो मे से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
49, 46, 43, 40, ?, 34
(A) 38
(B) 37
(C) 36
(D) 39
उस वर्ण युग्म का चयन कीजिए, जिसे निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (? ) से प्रतिस्थापित किया जा सकता है
BA, DC, FE, HG, ? , LK
(A) IJ
(B) JI
(C) LM
(D) ML
दिये गये विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
72 44 68
91 ? 86
43 66 37
(A) 33
(B) 22
(C) 11
(D) 55
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये।
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 9
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे से एक पद लुप्त है । दिये गए विकल्पो मे से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
COT, DQU, ESV, FUW, ?
(A) GWY
(B) GVX
(C) GWX
(D) GVY
दिए गए चित्र में लुप्त संख्या का पता लगाए।
(A) 14
(B) 22
(C) 16
(D) 10
दिए गए चित्र में लुप्त संख्या का पता लगाए।
(A) 826
(B) 792
(C) 934
(D) 678
Get the Examsbook Prep App Today