SSC और बैंक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में एप्टीट्यूड सेक्शन के अंतर्गत मिसिंग नंबर से संबंधित 4-5 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनको हल करना छात्रों को काफी कठिन लगता है। बता दें कि इस प्रकार के प्रश्नों में क्रम को किसी भी क्रम में रख दिया जाता है और बीच में एक मिसिंग नंबर पूछ लिया जाता है। प्रश्न में दिये गए चार विकल्पों में से छात्रों को अपने गणितीय कौशल की मदद से सही उत्तर का चुनाव करना होता है। यदि आप किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो इन प्रश्नों को हल करने के लिए केवल एक ही रणनीति काम करती है, कि आप जितना ज्यादा हो सके सभी सवालों के प्रकारों का अभ्यास करें।
यहां परीक्षा की तैयारी कर रहें सभी छात्रों को महत्वपपूर्ण और चयनात्मक मिसिंग नंबर प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जिनसे वे बैंक परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपने प्रदर्शन को आसानी से बढ़ा सकते हैं। इन मिसिंग नंबर प्रोब्लेम्स को स्वयं हल करने का प्रयास करें और अपनी मानसिक क्षमता के साथ-साथ अपने कॉन्फिडेंस लेवल को भी बढ़ाएं।
यदि आप प्रश्न के अनुक्रम को ठीक से नहीं समझते हैं, तो आप मिसिंग नंबर प्रोब्लेम्स के सोल्यूशन पर जा सकते हैं, जो अन्य मिसिंग नंबर टॉपिक्स के साथ नीचे दिये गए है।
missing number problems with solutions | Missing Number Puzzles with Answers |
Missing Number Reasoning in Hindi Quiz |
|
1. यदि 72 x 96 = 6927, 58 x 87 = 7885, तो 79 x 86 = ?
(A) 7689
(B) 8976
(C) 6897
(D) 6978
2. 144 (132) 121
64 (?) 100
(A) 70
(B) 80
(C) 85
(D) 90
3. यदि 11 (170) 16, 11 (203) 19, तो 17 (?) 18 का मान होगा - (A) 200
(B) 300
(C) 400
(D) None of these
4. यदि 6 * 5 = 91
8 * 7 = 169
10 * 7 = 211
तो, 11 * 10 =?
(A) 331
(B) 993
(C) 211
(D) 845
5. a = 14 (290) 15 = b= 16 (330) 17
C= 18(?) 19
(A) 300
(B) 270
(C) 170
(D) 370
6. a= 12 (390) 8, b = 7 (134) 5, c = 5 (?) 12
(A) 299
(B) 289
(C) 279
(D) 280
7. यदि 13 x 12 = 651 & 41 x 23 = 448, तो, 24 x 22 =?
(A) 504
(B) 46
(C) 524
(D) 924
8.
(A) 92
(B) 72
(C) 22
(D) 68
9.
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D)10
10.
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 20
यदि आपको मिसिंग नंबर प्रोब्लेम्स के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। उत्तरों के साथ मिसिंग नंबर प्रोब्लेम्स के लिए अधिक अभ्यास करने के लिए, अगले पेज पर जाएं।
Get the Examsbook Prep App Today