Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्षेत्रमिति प्रश्न और उत्तर

3 years ago 51.0K Views
Q :  दो वर्गों के क्षेत्रफलों में 36ः25 का अनुपात है। उसकी परिमति के बीच का अनुपात क्या होगा?

(A) 5:4

(B) 6:5

(C) 4:6

(D) 8:7

Correct Answer : B

Q :  एक पहिया 100 चक्कर में 22 किमी. की दूरी तय करता है। उस पहिया की त्रिज्या क्या है?

(A) 42 मीटर

(B) 28 मीटर

(C) 35 मीटर

(D) 49 मीटर

Correct Answer : C

Q :  एक गाय को एक खेत के मध्य में स्थित एक खूँटी से 14 फीट रस्सी से बाँधा जाता है। यदि गाय प्रतिदिन 100 वर्गफीट में घास चर सकती हैं तो पूरे मैदान में घास चरने में गाय को लगभग कितना समय लगेगा?

(A) 2 दिन

(B) 18 दिन

(C) 24 दिन

(D) 6 दिन

Correct Answer : D

Q :  एक आयताकार प्लॉट की लम्बाई और चौड़ाई के बीच अनुपात 5ः3 है अगर उस प्लॉट का परिमाप 320 मीटर हो तो उस प्लॉट का परिमाप 320 मीटर हो तो उस प्लॅाट का क्षेत्रफल कितना होगा?

(A) 6000 वर्ग मीटर.

(B) 12000 वर्ग मीटर.

(C) 4500 वर्ग मीटर.

(D) 18000 वर्ग मीटर. .

Correct Answer : A

Q :  किसी कमरा की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई का अनुपात 5ः4ः2 है। यदि उसके चारों दीवारों का क्षेत्रफल 144 वर्ग मीटर हो तो उस कमरे के फर्श का विकर्ण क्या है?

(A) 2√41 मीटर

(B) 3√41 मीटर

(C) 2√42 मीटर

(D) 2√41मीटर

Correct Answer : A

Q :  एक आयत का क्षेत्रफल एक वर्ग के क्षेत्रफल का चार गुना है। आयत की चौड़ाई 12 सेमी है तथा उसकी लम्बाई वर्ग की भुजा से चार गुनी है। वर्ग की भुजा क्या है?

(A) 10 सेमी

(B) 12 सेमी

(C) 14 सेमी

(D) 16 सेमी

Correct Answer : B

Q :  एक वर्ग की विकर्ण 12√2 मीटर है। इसके क्षेत्रफल तथा इसकी विकर्ण पर बने एक अन्य वर्ग के क्षेत्रफल का अनुपात क्या है?

(A) 2:1

(B) 1:1

(C) 1:2

(D) 1:3

Correct Answer : C

Q :  एक आयताकार बगीचे की लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात 9ः4 है। इसमें घास लगवाने में कुल 14400 रूपये खर्च हुआ। यदि घास लगवाने की दर 4 रूपये प्रतिवर्ग मीटर हो, तो बगीचे की चौड़ाई क्या है?

(A) 38 मीटर

(B) 48 मीटर

(C) 42 मीटर

(D) 40 मीटर

Correct Answer : D

Q :  एक आयताकार खेल मैदान की लम्बाई 140 मीटर तथा चौड़ाई 90 मीटर है। इसके चारो और 5 मीटर की दूरी पर झंडा को जमीन में गाड़ना है। इस तरह के कुल कितने झंडों की जरूरत पड़ेगी?

(A) 88

(B) 40

(C) 92

(D) 41

Correct Answer : C

Q :  एक 12 मीटर 8 मीटर माप के फर्श पर दरी बिछाया जाना है। दरी की चौड़ाई 3 मीटर है। इसकी लम्बाई क्या होनी चाहिए?

(A) 34 मीटर

(B) 32 मीटर

(C) 36 मीटर

(D) 40 मीटर

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today