Latest Questions
Q.11 द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता हैं क्योकि गैस______
(A) द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती हैं
(B) द्रव की अपेक्षा कम प्रसार करीत हैं
(C) अधिक मात्रा में फैलती हैं
(D) कम मात्रा में फैलती हैं
Q.12 सर्वोत्तम उष्मा सुचालक हैं?
(A) पारद का
(B) उष्मा का
(C) गति का
(D) गोले का
Multiple Choice Questions of Data Communication: latest-multiple-choice-questions-of-data-communication
Q.13 ऑटोमोबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण पर कौनसा नियम लागू होता हैं?
(A) उष्मा का नियम
(B) पौस्कल नियम
(C) आवेश का नियम
(D) गति का नियम
Q.14 बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता हैं?
(A) उत्तल दर्पण
(B) सामान्य दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) कैमरा
Q.15 हीरे की चमक का क्या कारण हैं?
(A) प्रकाश का बाहरी परावर्तन
(B) प्रकाश का आंतरिक परावर्तन
(C) बहुलित आंतरिक परावर्तन
(D) बहुलित बाहरी परावर्तन
Q.16 श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं?
(A) प्रिज्म
(B) अपवर्तन
(C) कैमरा
(D) उष्मा
Q.17 किसी पिन-होल कैमरा में हमें सामान्यत: क्या मिलता हैं?
(A) सीधी छाप
(B उल्टी छाप
(C) अपवर्तन
(D) ऊर्जा
Q.18 जल का तालाब कम गहरा दिखाई देने का कारण हैं?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) प्रिज्म
(D) सीधी छाप
Q.19 प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?
(A) न्यूटन
(B) रोमर
(C) हॉकिन्स
(D) डॉ. भाभा
Q.20 फाउन्टेन पेन किस नियम पर काम करता हैं?
(A) केशिका क्रिया
(B) गति की क्रिया
(C) अपवर्तन की क्रिया
(D) परावर्तन की क्रिया
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें