निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था?
(A) वांडिवाश की लड़ाई
(B) बक्सर की लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) अडयार की लड़ाई
निम्नलिखित में से किसके पतन से ‘फ्रेंच क्रान्ति’ का आरम्भ हुआ?
(A) बस्तिल्
(B) कॉम्यूज
(C) जैकोबिन क्लब
(D) पिलनिट्ज
‘मौलिक कत्र्तव्य’ को संविधान में किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
(A) 42nd
(B) 46th
(C) 61st
(D) 88th
कौन-सा उपकरण प्रकाश की तीव्रता को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) लक्स मीटर
(B) कैलोरीमीटर
(C) एनिमोमीटर
(D) अल्टीमीटर
भंडारण बैटरी में क्या प्रयोग किया जाता है?
(A) ताँबा
(B) टिन
(C) सीसा
(D) जिंक
कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से निकलती है ?
(A) नर्मदा नदी
(B) सोन नदी
(C) बेतवा नदी
(D) गोदावरी नदी
1. नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है जो मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर बहती है।
2. नर्मदा नदी (रीवा) उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक पारंपरिक सीमा के रूप में कार्य करती है।
3. यह मैकल पर्वत के अमरकंटक शिखर निकल कर पश्चिम की ओर 1,312 कि.मी प्रवाहित होते हुए खंभात की खाड़ी में मिलती है।
4. दाहिनी ओर से प्रमुख सहायक नदियाँ हैं- हिरन, तेंदोरी, बरना, कोलार, मान, उरी, हटनी और ओरसांग।
5. प्रमुख बायीं सहायक नदियाँ हैं- बर्नर, बंजार, शेर, शक्कर, दूधी, तवा, गंजाल, छोटा तवा, कुंडी, गोई और कर्जन।
6. नर्मदा रिवर बेसिन मछलियां, कछुए, मगरमच्छ, सुंदर पक्षी और अन्य वन्यजीवों का घर है।
7. नर्मदा नदी के ऊपर बने डैम में सबसे बड़ा डैम "सरदार सरोवर बांध" जो गुजरात के नर्मदा जिले में बन हुआ है।
यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो?
(A) जॉर्ज वॉशिंगटन
(B) विंसटन चर्चिल
(C) अब्राहम लिंकन
(D) थियोडोर रूसवेल्ट
‘ए थिंग ऑफ ब्यूटी इज ए जॉय फॉर एवर’ यह कविता किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) विलियम शेक्सपीयर
(B) जे. के. रॉवलिंग
(C) जॉन कीट
(D) जॉर्ज इलियट
इनमें से कौन-से मरुस्थल में सबसे बड़ा स्वर्ण भण्डारित है?
(A) किजिल कुम मरुस्थल
(B) गोबी मरुस्थल
(C) मजोव मरुस्थल
(D) तनामी मरुस्थल
पृथ्वी की सतह पर एक स्थान पर प्राप्त आतपन की राशि निर्भर करता है-
(A) वहाँ के मौसम पर
(B) उस स्थान के देशांतर रेखा पर
(C) उसके आक्षांश पर
(D) उस स्थान की ऊँचाई पर
Get the Examsbook Prep App Today