मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 मार्च
(B) 20 दिसम्बर
(C) 10 सितम्बर
(D) 10 दिसम्बर
निम्नलिखित में क्या लोकतांत्रिक स्थिति के अनुकूल नहीं है?
(A) गणतंत्र
(B) तानाशाही
(C) समाजवाद
(D) राजतंत्र
भारतीय संविधान के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति को जिसे गिरफ़्तार अथवा बंदी किया जाता है, सबसे नजदीकी मजिस्टे्रट के समक्ष उपस्थित करना होगा—
(A) 12 घण्टे के अंदर
(B) 48 घण्टे के अंदर
(C) 24 घण्टे के अंदर
(D) 72 घण्टे के अंदर
भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति, मंत्रि—परिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं?
(A) 24 th
(B) 25 th
(C) 41 th
(D) 42 th
निम्नलिखित में से, कौन—सा मौलिक अधिकार नहीं है।
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंन्त्रता का अधिकार
(C) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(D) सम्पति का अधिकार
'रीबुटिंग गवर्नमेंन्ट ' पुस्तक के लेखक कौन है।
(A) प्रवण मुखर्जी
(B) नन्दन नीलेकनी
(C) मनमोहन सिंह
(D) खुशवंत सिंह
ड्राफटिंग कमेटी का चेयरमैन कौन हैं?
(A) एन.गोपालास्वामी
(B) के.एम.मुंशी
(C) एन.माधव राव
(D) डॉ.बी.आर.अम्बेडकर
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती है?
(A) अनुच्छेद 256
(B) अनुच्छेद 263
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 370
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 249
(B) अनुच्छेद 280
(C) अनुच्छेद 368
(D) अनुच्छेद 370
युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है—
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) मंत्रिपरिषद्
(D) प्रधानमंत्री
Get the Examsbook Prep App Today