Get Started

Maths Question and Answer

2 years ago 10.4K Views
Q :  

D और E, ΔABC की भुजा AB और AC के क्रमशः मध्यबिन्दु है। A से खींची गयी रेखा H पर BC से और K पर DE से मिलती हैं। AK : KH = ?

(A) 1 : 1

(B) 1: 2

(C) 2 : 1

(D) 3 : 2

Correct Answer : A

Q :  

यदि n भुजाओं वाले एक समबहुभुज का प्रत्येक अन्तः कोण प्रत्येक वाह्य कोण का दोगुना है, तो n का मान है।

(A) 3

(B) 6

(C) 5

(D) 8

Correct Answer : B

Q :  

किसी समकोण त्रिभुज में, समकोण बनाने वाली दो भुजाओं की लम्बाई 6 सेमी. तथा 8 सेमी. है, तो इसकी परित्रिज्या की लम्बाई ज्ञात कीजिए : 

(A) 6 सेमी

(B) 10 सेमी

(C) 5 सेमी

(D) 7 सेमी

Correct Answer : C

Q :  

एक त्रिभुज की भुजाएं 7 : 9 : 12 के अनुपात में है | सबसे बड़ी और सबसे छोटी भुजाओं की लंबाई के बीच अंतर 15 सेमी है । सबसे बड़ी भुजा की लंबाई कितनी होगी ?

(A) 60 cm

(B) 24 cm

(C) 36 cm

(D) 21cm

Correct Answer : C

Q :  

20 मीटर लंबी एक सीढ़ी, एक ऊध्वार्धर दीवार की ओर खड़ी है। यह तल से 30 डिग्री का कोण बनाती है। दीवार पर सीढ़ी कितनी ऊंचाई तक पहुचंती है?

(A) 10 मीटर

(B) 17.32 मीटर

(C) 34.64 मीटर

(D) 30 मीटर

Correct Answer : A

Q :  

एक पंतग 50 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही है। यदि धागे की लम्बाई 100 मीटर है तो क्षैतिज जमीन पर धागे का झुकाव, (डिग्री में ) कितना हैं?

(A) 90

(B) 45

(C) 60

(D) 30

Correct Answer : D

Q :  

एक घड़ी जो कि समान रूप से बढ़ती है मंगलवार के अपराहन् 1 बजे एक मिनट धीमी है तथा आने वाले शुक्रवार के पूर्वाहन्  1 बजे दो मिनट तेज हो जाती है । इसने सही समय कब दिखाया था ?

(A) बुधवार को 5.00 बजे अपराहन्

(B) बुधवार को 9.00 बजे अपराहन्

(C) बुधवार को 5.00 बजे पूर्वाहन्

(D) बुधवार को 9.00 बजे पूर्वाहन्

Correct Answer : D

Q :  

7 और 8 बजे के बीच समय घडी की सुईया एक सीध में होगी लेकिन एक साथ नहीं होगी?

(A) 7 बजकर 5 मिनट पर

(B) 7 बजकर $$5{2\over 11} $$ मिनट पर

(C) 7 बजकर $$5{3\over 11} $$ $$ मिनट पर

(D) 7 बजकर $$5{5\over 11} $$ मिनट पर

Correct Answer : D

Q :  

यदि 1 + sin2 A = 3 sin A cos A तो tan A मान ज्ञात कीजिये।

(A) 1, 0

(B) 1, 1/2

(C) 1 , 1/3

(D) 1, 3

Correct Answer : B

Q :  

$${\sqrt{1-cosA\over{1+cosA}}}$$ का क्या मान है?

(A) cosecA-sinA

(B) cosecA+cotA

(C) secA-cotA

(D) secA+cotA

Correct Answer : A

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today