Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मैथेमेटिकल सीरिज प्रश्न

7 months ago 156.0K Views
Q :  

दो व्यक्तियों ने एक व्यापार की शुरुआत में क्रमशः 1,25,000 तथा ₹ 85,000 की पूंजी निवेश की । साझेदारी की शर्त यह कि कुल लाभ का 60 % समान रुप में तथा शेष लाभ निवेशित पूँजी के अनुपात में बाँटा जाएगा । यदि एक साझेदार को दूसरे से ₹ 300 अधिक मिलते है, तो ज्ञात करे व्यापार में कुल कितना लाभ हुआ ? 

(A) ₹ 3739. 50

(B) ₹ 3937. 50

(C) ₹ 3749. 50

(D) ₹ 3947.50

Correct Answer : B

Q :  

M , P तथा ने मिलकर एक व्यापार शुरू किया । M ने 6 महीने के लिए ₹ 6500 का निवेश किया, P ने 5 महीने के लिए ₹ 8400 का निवेश किया तथा Q ने 3 महीने के लिए ₹ 10,000 का निवेश किया। व्यापार संभालने के लिए M को कुल लाभ का 5 % भी मिलता है । यदि कुल लाभ ₹ 7400 है, तो Q का हिस्सा ज्ञात करें ?   

(A) ₹ 1900

(B) ₹ 2,100

(C) ₹ 3,200

(D) Data are incomplete

Correct Answer : A

Q :  

A तथा B ने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 48, 000 तथा ₹ 60,000 का निवेश किया । 3 माह के बाद A , ₹ 8000 निकाल लेता है जबकि व्यापार शुरू होने के 6 माह के बाद B ₹ 6000 और निवेश करता है । यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ में से A को ₹ 12000 मिला,  तो कुल लाभ ज्ञात करें ? 

(A) ₹ 24,000

(B) ₹ 30,000

(C) ₹ 36,000

(D) ₹ 37,000

Correct Answer : B

Q :  एक खुदरा व्यापारी, एक थोक विक्रेता में 36 पेन के अंकित मूल्य पर 40 पेन खरीदता है। यदि इन पेनो को अंकित मूल्य पर 1% की छूट के साथ बेच देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?

(A) 9%

(B) 10%

(C)

(D) 11%

Correct Answer : B

Q :  किसी वस्तु का अंकित मूल्य रु 500 है। इसे दो क्रमागत: छूटे क्रमशः 20% और 10% देकर बेचा जाता है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य क्या है ?

(A) 350

(B) 375

(C) 360

(D) 400

Correct Answer : C
Explanation :


Q :  एक घडी का अंकित मूल्य रु 160 है, एक ग्राहक इसे दो क्रमागत छूट जिसमे एक 10% है, प्राप्त कर रु 122.40 में खरीदता है, तो दूसरी छूट क्या है ?

(A) 10%

(B) 12%

(C) 15%

(D) 18%

Correct Answer : C

Q :  

एक ग्राहक को एक सामान के अंकित मूल्य पर   की छूट दी जाती है । वह ग्राहक ₹39  में इस सामान को खरीदता है , तो इस सामान का अंकित मूल्य ज्ञात करें ?

(A) ₹ 42

(B) ₹ 36 . 5

(C) ₹ 40

(D) ₹ 41 . 5

Correct Answer : C

Q :  

कोई दुकानदार किसी वस्तु की कीमत 40% बढ़ा देता है और फिर उसे अंकित कीमत पर 25% की छूट दे कर बेचता है । यदि उस वस्तु का विक्रय मूल्य ₹ 2100 हो तो बताइए दुकानदार के लिए उस वस्तु का क्रय मूल्य क्या था ? 

(A) 3000

(B) 1500

(C) 1750

(D) 2000

Correct Answer : D

Q :  

एक विक्रेता अपने सामान को उसके क्रय मूल्य से 20 % अधिक पर अंकित करता है । उसने आधा सामान अंकित मूल्य पर बेच दिया । एक - चौथाई सामान अंकित मूल्य पर 20 % की छूट के साथ और शेष को अंकित मूल्य पर 40 % छूट के साथ बेच दिया । उसका कुल लाभ प्रतिशत क्या है ? 

(A) 2 %

(B) 4.5 %

(C) 13.5 %

(D) 15%

Correct Answer : A

Q :  यदि दो संख्याओं का योग 33 है और उनका अंतर 15 है, तो छोटी संख्या है।

(A) 9

(B) 13

(C) 16

(D) 18

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today