Get Started

गणितीय तर्क प्रश्न और उत्तर

Last year 4.8K Views
Q :  

यदि 6 * 9 – 4 = 58 तथा 3 * 9 – 7 = 34 हो, तो समीकरण A * 4 – 9 = 91 में 'A' का मान क्या है? 

(A) 6.5

(B) 17.5

(C) 20.5

(D) 30.5

Correct Answer : C

Q :  

मोहित और सुदेश ने एक ही दुकान से पेन और नोटबुक खरीदे। मोहित ने ₹180 की राशि का भुगतान करके 3 पेन और 6 नोटबुक खरीदे। सुदेश ने ₹116 की राशि का भुगतान करके 5 पेन और 2 नोटबुक खरीदे। मोहित ने नोटबुक खरीदने पर कितना खर्च किया?

(A) ₹84

(B) ₹138

(C) ₹122

(D) ₹115

Correct Answer : B

Q :  

चिन्हों का सही क्रम क्या होगा जो 5 0 3 5= 20 को संतुष्ट करे

(A) x , x , x

(B) - , + , x

(C) x , + , x

(D) + , - , x

Correct Answer : B

Q :  

नीचे दिये गये व्यंजक में कौन से गणितीय चिन्ह का मान प्रयोग करके शून्य प्राप्त होगा ।

200x100 + 300 x 200 10÷2 + 40

(A) + means –, – means x, x means ÷, ÷ means +

(B) + means –, – means ÷, x means +, ÷ means ×

(C) + means ×, – means –, x means ÷, ÷ means +

(D) None of these

Correct Answer : B

Q :  

यदि ' + ' का अर्थ है '÷' , '÷ ' का अर्थ है - ' ×' , ' ×' का अर्थ है ' + ' तो निम्नलिखितमें से कौन - सा समीकरण सही है ?

(A) 10÷5+4=6

(B) 10-4+2=6

(C) 10+2-5=6

(D) 10+2×1=6

Correct Answer : D

Q :  

यदि दो संख्याओं का अनुपात 13: 15 है और उनकी L.C.M. 39780 है। तो संख्याएँ हैं?

(A) 2550 & 3450

(B) 2652 & 3060

(C) 2250 & 2340

(D) 2450 & 3450

Correct Answer : B

Q :  

एक स्कूल में, प्रत्येक आधे घण्टे बाद घण्टी बजती है । स्कूल 8 बजे सुबह शुरू होता है । और 1 : 30 पर बन्द होता है । घण्टी लगातार 3  बार शुरूआत में, लंच के समय 10.00 बजे एवं 10:30 बजे और अंत में बजती है । तो प्रत्येक दिन कितनी बार घण्टी बजती है ? 

(A) 21

(B) 22

(C) 19

(D) 20

Correct Answer : C

Q :  

एक आदमी चलने के लिये 6 किमी की एक आयतकार दूरी लेता है । यदि आयत का क्षेत्रफल 2 वर्ग किमी है । तो लम्बाई और चौड़ाई में अंतर ज्ञात करें ?

(A) 2 km.

(B) 0.5 km.

(C) 1 km

(D) 0.75

Correct Answer : C

Q :  

किसी समूह में 15 व्यक्ति थे उन्होंनेन्हों एक - दूसरे से हाथ मिलाए तो बताओ कुल कितनी बार हाथ मिलाए गए -

(A) 210

(B) 225

(C) 105

(D) 150

Correct Answer : C

Q :  

वीरू एवं सुनीता की वर्तमान आयु का क्रमश अनुपात 14:17 है। अब से 6 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 17:20 हो जाएगा तो, वीरू की वर्तमान आयु क्या है -

(A) 21 वर्ष

(B) 14 वर्ष

(C) 28 वर्ष

(D) 26 वर्ष

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today