20 % तथा 15 % की क्रमिक छूट देने पर एक वस्तु का विक्रय मूल्य ₹ 3060 हो जाता है, तो वस्तु का अंकित मूल्य क्या है?
(A) ₹ 4,500
(B) ₹ 4,000
(C) ₹ 4,400
(D) ₹ 5,000
एक व्यापारी अपनी वस्तुओं के मूल्य इस प्रकार अंकित करता है कि नगद भुगतान के लिए की छुट देने के उपरांत भी उसे 20 प्रतिशत का लाभ होता है। उस वस्तु का अंकित मूल्य कितना होगा जिसे उसने 210 रूपये में खरीदा है?
(A) 285
(B) 388
(C) 385
(D) 288
दो संख्याएँ ऐसी है कि उनका अन्तर , उनका योग तथा उनका गुणनफल 1 : 7 : 24 के अनुपात में है । संख्याओं का गुणनफल है।
(A) 24
(B) 36
(C) 48
(D) 60
एक संख्या में 123% वृद्धि की जानती है तो यह 3345 हो जाती है। तो संख्या है—
(A) 1245
(B) 1575
(C) 1775
(D) 1500
यदि
(A) -45
(B) -31
(C) -14
(D) -28
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें