एक संख्या को जब 10 से भाग दिया जाता है, तो 9 शेष बचता है, जब 9 से भाग दिया जाता है, तो 8 शेष बचता है और 8 से भाग दिया जाता है, तो 7 शेष बचता है, तो संख्या ज्ञात करें ?
(A) 359
(B) 1359
(C) 1539
(D) 539
24 आडू 36 खुबानी और 60 केले है, जिन्हें कुछ पक्तियों में इस प्रकार व्यवस्थित किया गया है, कि प्रत्येक पंक्ति में केवल एक प्रकार के समान फल हो, तो इस प्रकार सभी फलों को व्यवस्थित करने के लिए कितने पक्तियों की आवश्यकता होगी?
(A) 10
(B) 6
(C) 12
(D) 9
वह न्यूनतम संख्या क्या है जिसमें 5 जोड देने पर प्राप्त संख्या 24, 32, 36 तथा 54 प्रत्येक से विभाजित होती है ?
(A) 571
(B) 427
(C) 869
(D) 859
यदि एक कक्षा के छात्र 6 या 8 या 10 का एक निश्चित समूह बना सकते है तब कक्षा में छात्रों की न्यूनतम संख्या आवश्यक रूप से होगी ।
(A) 180
(B) 240
(C) 60
(D) 120
एक भिन्न के अंश में से 4 घटाने पर हर में 11 जोड़ने पर भिन्न
(A) 5
(B) 70
(C) 14
(D) 350
1936 में से वह कौन-सी न्यूनतम संख्या घटायी जाए कि प्राप्त संख्या को 9,10 तथा 15 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में 7 शेष बचे?
(A) 39
(B) 30
(C) 37
(D) 36
वह न्यूनतम संख्या क्या है, जिसे 4, 5 तथा 6 से भाग देने पर क्रमशः 1, 2 तथा 3 शेष बचता है ?
(A) 61
(B) 63
(C) 57
(D) 59
एक किसान के पास 945 गायें तथा 2475 भेड़े हैं, वह उन्हें झुंडों में इस तरह बाँटता है कि प्रत्येक झुंड में बराबर पशु हो और गाय तथा भेंड़े अलग-अलग हो, यदि ये झुंड जितना बड़ा हो सकता है उतना बड़ा हो, तो एक झुंड मे कितने पशु हैं तथा झुंडों की संख्या कितनी है ?
(A) 45 और 76
(B) 46 और 75
(C) 15 और 228
(D) 9 और 380
दो संख्याओ के ल.स. तथा म.स. का गुणनफल 24 है । उन संख्याओं के बीच का अंतर 2 है , तो संख्याएँ ज्ञात करें ।
(A) 2 और 4
(B) 6 और 4
(C) 8 और 6
(D) 8 और 10
एक दूधवाले के पास एक केन में 75 ली. दूध है तथा दूसरे केन में 45 ली. दूध है । उसके पात्र की अधिकतम क्षमता क्या होगी, जो दोनों केनों के दूध की मात्रा को माप सके ?
(A) 15 लीटर
(B) 25 लीटर
(C) 1 लीटर
(D) 5 लीटर
Get the Examsbook Prep App Today