SSC CHSL यानि कि कंबाइंड हायर सैकेंडरी लेवल वह परीक्षा है, जिसे वे सभी 12वीं पास युवा दे सकते हैं जो केंद्र के अधीन सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं। SSC CHSL एग्जाम को पास करने के लिए उम्मीदवार को एसएससी द्वारा दिये गए परीक्षा पड़ावों को पास करना होता है। जिसके लिए उन्हें जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज विषयो से संबंधित प्रश्नों का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है।
यहां हम आप सभी के लिए इस ब्लॉग में नवीनतम एसएससी सीएचएसएल प्रश्न और उत्तर उपलब्ध करवा रहें है, जो आपकी सीएचएसएल कॉम्पटिशन पेपर की तैयारी में मदद करेंगे। हालांकि, अधिक प्रतिस्पर्धा और सीमित सीटों के कारण इस परीक्षा को क्रैक करना बहुत ही कठिन हो जाता हैं। इसलिए इस लेख में प्रदान किये गए प्रश्नो का रोजना अध्ययन और अभ्यास जारी रखें।
Q : एक आदमी अपने नियत समय से 9 मिनट पहले निकलता है और 378 किमी. दूर अपने गन्तव्य पर पहुँचने के लिए इसे अपनी चाल में 6 किमी./घंटा से कमी करनी पड़ती है | आदमी की वास्तविक चाल (किमी./घंटा) में ज्ञात कीजिये|
(A) 56
(B) 63
(C) 94.5
(D) 126
समान क्षमता की तीन बोतलों में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 1: 3, 3: 5 और 11: 5 है | इन तीन बोतलों को एक बड़ी बोतल में खाली किया जाता है | इस बड़ी बोतल में दूध और पानी का अनुपात क्या है ?
(A) 21: 16
(B) 9: 7
(C) 7: 9
(D) 27: 37
108 किमी. /घंटा और 184 किमी. /घंटा की चाल से समान दिशा में चल रही दो ट्रेनें, जिनकी लम्बाइयां क्रमशः 400 मी. और 360 मी. हैं | तेज चलने वाली ट्रेन द्वारा धीमे चलने वाली ट्रेन को पार करने में लिया गया समय (सेकेण्ड में) क्या है ?
(A) 30
(B) 36
(C) 40.5
(D) 45
यदि x – y + z = 15, xyz = -216 और xz – xy – yz = 18 है तो
(A) 2613
(B) 2813
(C) 3013
(D) 3213
किसी नियमित बहुभुज के आन्तरिक व बाहय कोण का अंतर 150o है। बहुभुज में भुजाओं की संख्या क्या होगी?
(A) 15
(B) 18
(C) 21
(D) 24
निम्नलिखित में किस चिन्हों को आपस में बदलने पर दिया गया समी. सही होगा ?
5 + 6 ÷ 3 – 12 × 2 = 17
(A) ÷ और ×
(B) + और ×
(C) + और ÷
(D) + और –
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं जिन्हें I व II क्रमांक दिए गए हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है।
कथन:
यदि आप चाहते हैं कि आपका विज्ञापन अधिक लोगों तक पहुंचे, तो इसे समाचारपत्र Y में दें।
पूर्वधारणाएं:
I. B अख़बार Y खरीदता है।
II. B कुछ उत्पादों को खरीदना चाहता है।
(A) केवल I अन्तर्निहित है।
(B) केवल II अन्तर्निहित है।
(C) दोनों पूर्वधारणा अन्तर्निहित है।
(D) दोनों पूर्वधारणा अन्तर्निहित नही है।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक ही दिशा में मुख करके एक पंक्ति में खड़े हैं। B, C के दाईं ओर दूसरा है। B पंक्ति के अंतिम छोर पर है। A और D के बीच दो व्यक्ति हैं। D, C के ठीक बाएं हैं। दाहिने छोर से चौथा कौन है?
(A) B
(B) A
(C) D
(D) F
निर्देश: निम्नलिखित को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
1. थका
2. रात्रि
3.दिन
4.नींद
5.कार्य
(A) 1, 3, 5, 2,4
(B) 3, 5, 1,4,2
(C) 3,5,1,2,4
(D) 3,5,2,1,4
यदि P का अर्थ - , Q का अर्थ + , R का अर्थ x और S का अर्थ ÷ हो, तो 8 R6S3Q5P9 का क्या मान होगा
(A) 12
(B) 10
(C) 20
(D) 8
Get the Examsbook Prep App Today