एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
(A) बढ़ेगा
(B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
(C) घटेगा
(D) उतना ही रहेगा
पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?
(A) तेज चल सके
(B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
(C) शक्ति संरक्षण हेतु
(D) फिसलने की संभावना कम हो जाए
बल गुणनफल है ?
(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) भार और त्वरण का
(C) द्रव्यमान और त्वरण का
(D) भार और वेग का
यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?
(A) संवेग दुगना हो जाता है
(B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?
(A) कम हो जाएगा
(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) अधिक हो जाएगा
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?
(A) चांदी
(B) ग्रेफाइट
(C) जर्मेनियम
(D) ये सभी
कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म तरंगे
(B) रेडियो तरंगे
(C) एक्स किरणें
(D) इनमें से कोई नहीं
सिलिकॉन क्या है ?
(A) इन्सुलेटर
(B) कंडक्टर
(C) सेमीकंडक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) पॉजिट्रान
(B) प्रोटोन
(C) एल्फा-पार्टिकल
(D) बीटा-पार्टिकल
हाइड्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ?
(A) प्रिस्टले
(B) कैवेंडिश
(C) यूरे
(D) लेवाइजर
Get the Examsbook Prep App Today