“तैरने के सिद्धान्त" की खोज किसने की थी?
(A) गैलीलियों
(B) आर्किमिडीज
(C) न्यूटन
(D) राइटर ब्रदर्स
ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
(A) चांदी
(B) तांबा
(C) सोना
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
(A) ईथर
(B) बेंजीन
(C) पारा
(D) पानी
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) वाष्पीकरण
(C) पिघलना
(D) इनमें से कोई नहीं
किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) संघनन
(B) हिमीकरण
(C) वाष्पीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?
(A) संवेग
(B) ऊर्जा
(C) ऊर्जा और संवेग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?
(A) वाष्पन
(B) गलन
(C) क्वथन
(D) इनमें से कोई नहीं
आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?
(A) संवहन
(B) विकिरण
(C) चालन
(D) प्रकीर्णन
प्रकाश का अपवर्तन किसके लिए जिम्मेदार है:
(A) छाया गठन
(B) तारों का टिमटिमाना
(C) आसमान का नीला रंग
(D) इंद्रधनुष
यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) घटती-बढ़ती रहती
Get the Examsbook Prep App Today