Get Started

नवीनतम भारतीय अर्थशास्त्र जीके प्रश्न

2 years ago 3.6K Views
Q :  

भारत का पहला राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय किस शहर में स्थापित होगा ?

(A) नागपुर

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) दिल्ली

Correct Answer : D

Q :  

क्रय शक्ति समता सिद्धांत का संबंध किस से है ? 

(A) मजदूरी दर

(B) विनिमय दर

(C) ब्याज दर

(D) बैंक दर

Correct Answer : B

Q :  

उस विदेशी मुद्रा को क्या कहते हैं जिसमें तीव्र प्रव्रजन की प्रवृति पायी जाती है ? 

(A) स्वर्ण मुद्रा

(B) गर्म मुद्रा

(C) दुर्लभ मुद्रा

(D) नर्म मुद्रा

Correct Answer : B

Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार महिलाओं की जनसँख्या का प्रतिशत क्या है? 

(A) 42.53 %

(B) 40.53 %

(C) 48.53 %

(D) 45.53 %

Correct Answer : C

Q :  

राज्य जो प्रति व्यक्ति आय में पहले खड़ा है 

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) पंजाब

(D) केरल

Correct Answer : B

Q :  

उपादान कीमत निर्धारण के अध्य्यन को वैकल्पिक रूप से किसका सिद्धांत कहा जाता है ?

(A) कार्यमूलक वितरण

(B) वैयक्तिक वितरण

(C) आय वितरण

(D) सम्पत्ति वितरण

Correct Answer : A

Q :  

मूल्य सिद्धांत को इस नाम से भी जाना जाता है – 

(A) समष्टि अर्थशास्त्र

(B) विकास अर्थशास्त्र

(C) सार्वजनिक अर्थशास्त्र

(D) सूक्ष्म अर्थशास्त्र

Correct Answer : D

Q :  

कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण तथा मानकीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) भारतीय खाद्य निगम

(B) विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय

(C) भारतीय मानक संस्थान

(D) केंद्रीय सांख्यिकी संस्था

Correct Answer : B

Q :  

किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क इसके____ के संदर्भ में देय होता है । 

(A) उत्पादन, परिवहन तथा बिक्री

(B) उत्पादन

(C) उत्पादन और बिक्री

(D) उत्पादन और परिवहन

Correct Answer : B

Q :  

अर्थशास्त्र में, ज्ञान, तकनीकी कौशल और शिक्षा आदि को क्या माना जाता है?

(A) मूर्त भौतिक सम्पत्ति

(B) कार्यशील पूँजी

(C) सामाजिक-उपरिव्यय पूँजी

(D) मानव पूँजी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today