17. वह व्यक्ति जिसने हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति से 'याररिंगन पुरस्कार' प्राप्त किया है?
(ए) प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन
(B) एम. ए. यादव
(C) राघवेंद्र शर्मा
(D) मनमोहन देसाई
18.भारत की वर्तमान रैंकिंग 'द लेगाटम समृद्धि सूचकांक' में है?
(A) 100 वें
(B) 200 वाँ
(C) 300 वाँ
(D) 400 वाँ
19. एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ ’वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ युवा मुक्केबाज’ कौन बना?
(A) सचिन सिवाच
(B) एम. ए. यादव
(C) राघवेंद्र शर्मा
(D) मनमोहन देसाई
20. ताज के प्रतिनिधि को 'गवर्नर जनरल' के बजाय 'वाइसराय' कहा जाता था?
(A) 1858
(B) 1958
(C) 1857
(D) 1856
21. 'वर्नाकुलर प्रेस एक्ट' भारत में _____ की अवधि के दौरान पारित किया गया था?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड क्ले
(C) भगवान पर्व
(D) प्रभु मलाईदार
22. लॉर्ड कर्जन ____ के बाद भारत का वाइसराय बन गया?
(A) लोड एल्गिन -II
(B) लॉर्ड क्ले
(C) भगवान पर्वत
(D) प्रभु मलाईदार
23. असहयोग आंदोलन को कांग्रेस पार्टी ने अपने ____ सत्र में स्वीकार किया।
(A) नागपुर
(B) कानपुर
(C) जयपुर
(D) इटावा
24. 'सोर्रो ऑफ बिहार' के नाम से जानी जाने वाली नदी ___ है?
(A) कोसी
(B) रवि
(C) बनास
(D) यमुना
Get the Examsbook Prep App Today