Q.73 चन्द्रगुप्त मौर्य अपने अंतिम दिनों में किस धर्म का अनुयायी बन गया था?
(A) जैन
(B) शैव
(C) बौद्ध
(D) वैष्णव
Q.74 हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सबसे आगे थे?
(A) मुद्राएँ
(B) कपास
(C) कांस्य औजार
(D) जौ
Q.75 सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था ?
(A) कालीबंगा
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) हड़प्पा
Q.76 चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपना अंतिम समय कंहा बिताया?
(A) तक्षशिला
(B) उज्जैन
(C) पाटलिपुत्र
(D) श्रवणबेलगोला
Q.77 कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?
(A) पूर्व मीमांसा
(B) उत्तर मीमांसा
(C) न्याय दर्शन
(D) सांख्य दर्शन
Q.78 निम्न में से किसने रूस में लाल सेना का गठन किया था?
(A) लेनिन
(B) त्रतासकी
(C) ट्राटस्कि
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Q.79 रुसी क्रांति के दौरान चेका का गठन किसने किया ?
(A) लेनिन
(B) प्लेखानोव
(C) केरेन्सकी
(D) ट्राटस्कि
Q.80 वैदिक काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था ?
(A) शिकार
(B) कृषि
(C) व्यापार
(D) शिल्पकर्म
Get the Examsbook Prep App Today