Get Started

Latest GK Questions in Hindi for Competitive Exam

7 months ago 189.9K Views

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान ही एक ऐसा विषय है जिसका सिलेबस काफी बड़ा है, इसलिए जो छात्र अपने प्रथम प्रयास में ही सफल होना चाहते हैं उन्हें इस विषय का रोजना अध्ययन और अभ्यास करना आवश्यक है। वहीं, जनरल नॉलेज से सम्बन्धित प्रश्न किसी भी सरकारी परिक्षा में आमतौर पर पूछे जाते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे जीके महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं,जो सभी कॉम्पिटिशन एग्जाम को क्रैक करने में आपकी मदद करेंगे।

यहां हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण लेटेस्ट जीके प्रश्न अपडेट कर रहें है, जो किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए बहुत महत्व रखते हैं। बता दें कि ये वह प्रश्न हैं जो पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे गये हैं और आगामी परीक्षाओं में फिर से आने की संभावना रखते हैं।

यहाँ इस ब्लॉग में, मैं एसएससी परीक्षा के लिए हिंदी में नवीनतम और महत्वपूर्ण जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं। आप हिंदी में gk का पूरा अभ्यास भीकर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि जनरल अवेयनेस प्रश्न की तरह SSC परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी विषय है।


GK Questions in Hindi

1.सयुंक्त राष्ट्र संघ U.N.O. की सुरक्षा परिषद् में कितने स्थाई सदस्य है ?

(A)5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Ans .  A

2 .कौन सा देश नाथुला दर्रा के पार है?

(A)चीन

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) बर्मा

Ans .  A

3.रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) स्वामी दयानंद

(C) राम कृष्ण परमहंस

(D) आदिनाथ

Ans .  A

4.खजुराहो स्थित है-

(A)मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब

Ans .  A

5.द्रोणाचार्य पुरस्कार किससे सम्बंधित है?

(A)श्रेष्ठ गुरु / प्रशिक्षक

(B) छात्र

(C) फ़िल्म के लिए

(D) कला के लिए

Ans .  A

6.श्री लंका की मुद्रा का नाम है।

(A)रुपया

(B) यूरो

(C) येन

(D) डॉलर

 

Ans .  A

7.नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है।

(A)रविन्द्र नाथ टैगोर

(B) डौलफिंन

(C) लार्ड कर्नल

(D) लार्ड क्रेंज

Ans .  A

8.चौथ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था?

(A)मराठो द्वारा

(B) मुगलों द्वारा

(C) खिलजियों द्वारा

(D) अंग्रेजों द्वारा

Ans .  A

9.धनराज पिल्लै किस खेल से सम्बंधित है?

(A)हॉकी

(B) क्रिकेट

(C) फुटबाल

(D) बौलिबाल

Ans .  A

10.भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?

(A)सतलज

(B) माहि

(C) यमुना

(D) गंगा

Ans .  A

11.शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 सितंबर

(B) 5 दिसंबर

(C) 5 नवम्बर

(D) 5 जनवरी

Ans .  A

12.जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?

(A)1945 में

(B) 1954

(C) 1985

(D) 1947

Ans .  A

13.‘गाँधी’ फ़िल्म में गाँधी की भूमिका किसने निभाई ?

(A) बेन किंग्सले

(B) राजनाथ देव

(C) पृथ्वी राज कपूर

(D) विमल रॉय

Ans .  A

14.पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह है।

(A) चन्द्रमा

(B) शुक्र

(C) शनि

(D) राहू

Ans .  A

15.मुग़ल बादशाहो का सही क्रम है ।

(A)बाबर, हुमायूँ, शेर शाह सूरी, इस्लाम शाह सूरी, हुमायूँ, अकबर-ए-आज़म, जहांगीर, शाह-जहाँ-ए-आज़म, अलामगीर, बहादुर शाह, जहांदार शाह, फर्रुख्शियार, रफी उल-दर्जत, शाहजहां द्वितीय, मुहम्मद शाह, अहमद शाह बहादुर, आलमगीर द्वितीय, शाहजहां तृतीय, शाह आलम द्वितीय, अकबर शाह द्वितीय, बहादुर शाह द्वितीय

Ans .  A

16.‘भूदान आंदोलन’ किसने शुरू किया किया था?

(A)विनोभा भावे

(B) राजा राम

(C) चेतन आनन्द

(D) राघवेन्द्र शर्मा

Ans .  A

17.भारत में अंग्रेजी शिक्षा का किसने शुरू की थी?

(A)लार्ड मैकाले

(B) डौलफिंन

(C) लार्ड कर्नल

(D) लार्ड क्रेंज

Ans .  A

18.‘फ़्लाइंग सिख’ के नाम से किसे जाना जाता है?

(A)मिल्खा सिंह

(B) सच्चिन

(C) विराट कोहली

(D) राजेश भाटिया

Ans .  A

19.त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है?

(A)जिला परिषद

(B) नगर निगम

(C) पंचायत

(D) नगर परिषद्

Ans .  A

20.‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी?

(A)जवाहर लाल नेहरू

(B) महात्मा गांधी

(C) सरदार पटेल

(D) जवाहर लाल नेहरू

Ans .  A

21.उदय शंकर किससे सम्बंधित है?

(A) नृत्य

(B) गाना

(C) संगीत

(D) तलवार बाजी

Ans .  A

22.कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है ?

(A)हड़प्पा

(B) सिंध

(C) लाहौर

(D) बनास

Ans .  A

23.भारत का राष्ट्रीय पुष्प की है?

(A)कमल

(B) गुलाब

(C) चमेली

(D) गेंदा

Ans .  A

24.‘गुरुत्वाकर्षण’ की खोज किसने की थी?

(A)न्यूटन

(B) डौलफिंन

(C) लार्ड कर्नल

(D) लार्ड क्रेंज

Ans .  A

25.भारतीय मानक समय आधारित है।

(A)82° 30′ पूर्व देशान्तर पर

(B) 82° 30′ पश्चिम देशांतर पर

(C) 82° 30′ उत्तर देशान्तर पर

(D) 82° 30′ पूर्व अक्षांश पर

Ans .  A

26.कौन सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है?

(A)अरुणाचल प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब

Ans .  A

27.राष्ट्रीय रक्षा अकादमी स्थित है।

(A)देहरादून

(B) पटना

(C) निकोबार

(D) दिल्ली

Ans .  A

28.संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?

(A) डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर

(B) महात्मा गांधी

(C) सरदार पटेल

(D) जवाहर लाल नेहरू 

Ans .  A

29.नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

(A) विटामिन ‘C’

(B) विटामिन ‘D’

(C) विटामिन ‘B’

(D) विटामिन ‘A’

Ans .  A

30.लक्षदीप की राजधानी है।

(A) करवती

(B) पटना

(C) निकोबार

(D) दिल्ली

Ans .  A

31.सयुंक्त राष्ट्र संघ U.N.O. की सुरक्षा परिषद् में कितने स्थाई सदस्य है ?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Ans .  A

32.पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-

(A) क्षोभ मण्डल

(B) संताप मंडल

(C) आयन मंडल

(D) विक्षोभ मंडल

Ans .  A

33.भारतीय सेना में ‘विजयंत’ नाम है-

(A)एक टैंक का

(B) एक तोफ का

(C) एक बन्दुक का

(D) एक सैनिक का

Ans .  A

34.चीनी यात्री फाह्यान किसके काल में भारत आया था?

(A)विक्रमादित्य

(B) कृष्ण देव राय

(C) राजा भोज

(D) राजा देव बर्मन

Ans .  A

35.प्रख्यात सिनेकलाकार पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर में सम्बन्ध है।

(A)बाप-बेटे का

(B) दादा पोते का

(C) दोस्त का

(D) मालिक नौकर का

Ans .  A

36.भारत का कौन सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है।

(A)असम

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Ans .  A

37.भारत के किस राज्य सर्वाधिक चावल उत्पादन होता है –

(A)पश्चिम बंगाल

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Ans .  A

38.भारत के किस शहर में जंतर-मंतर स्थित है?

(A)दिल्ली

(B) जयपुर

(C) रायपुर

(D) कलकत्ता

Ans .  A

39.भारत के किस राज्य में दार्जिलिंग स्थित है?

(A)पश्चिम बंगाल

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Ans .  A

40.तेलगु किस राज्य की राजभाषा है?

(A)आंध्रप्रदेश

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Ans .  A

 May 18, 2018

41.हॉकी खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते है-

(A)11

(B) 12

(C) 13

(D) 14

Ans .  A

42. बांग्लादेश की मुद्रा हैं ?

उत्तर. टका 

43. नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?

उत्तर. मिश्र सभ्यता

44. किस स्थान पर महात्मा बुध ने ज्ञान प्राप्त किया था?

उत्तर. गया

45. प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखी थी?

उत्तर – महाकवि कालिदास

46. ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है-

उत्तर – जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते है

47. कौन सा राज्य भारत के वृहद प्रायद्वीपीय पठार का भाग नही है?

उत्तर – मध्य प्रदेश

48. खैबर दर्रा स्थित है-

उत्तर – अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच

49. कौन सी नदी प्रायद्वीपीय पठार से नही निकलती है

उत्तर – यमुना

50. कौन सा शहर गंगा के तट पर बसा है

उत्तर – कानपुर

51. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसका तात्पर्य है-

उत्तर – भारत का कोई राज्य स्तर पर धर्म नही है

52. राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे) जोड़ते हैं।

उत्तर – व्यापार केन्द्रो और राज्य की राजधानियों को

53. कौन सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर – नासिक

54. कोयना बांध स्थित है-

उत्तर – महाराष्ट्र

55. खरीफ की फसल काटी जाती है-

उत्तर – नवम्बर के प्रारम्भ में

56. हिमानी (ग्लेशियर) बर्फ का एक विशाल पिंड है, जो-

उत्तर – हिमालय पर्वत के श्रेणी के शीर्ष स्थलो पर छाया रहता है

57. कौन सी कायांतरित शैल है?

उत्तर – संगमरमर

58. SAARC का पूर्ण रूप है-

उत्तर – साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोआपरेसन

59. भारत आने वाले सागरीय मार्ग की खोज किसने की थी?

उत्तर – वास्को-दी-गामा

60. स्वेज नहर के खुलने से किन दो महाद्वीपो के बीच का मार्ग छोटा हो गया

उत्तर – यूरोप से एशिया और पूर्वी अफ्रीका

61. प्रथम विश्व युद्ध कब लड़ा गया था ?

उत्तर – 1914-1918 ई.

62. किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी ?

उत्तर – बालाजी बाजीराव

63. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर – महात्मा फुले

64. भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के रचयिता थे-

उत्तर – रवीन्द्रनाथ टैगोर

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today