Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए नवीनतम जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 2.7K Views
Q :  

"ग्लोबल वार्मिंग” से निम्न में से क्या परिणाम अपेक्षित है?

(A) समुद्री स्तर में वृद्धि

(B) फसलों में बदलाव

(C) तट रेखा में बदलाव

(D) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer : D

Q :  

नरम मिट्टी की अप्रशिक्षित अपरूपण शक्ति को प्रयोगशाला में निर्धारित किया जा सकता है -

(A) प्रत्यक्ष अपरूपण परीक्षण

(B) फलक अपरूपण परीक्षण

(C) त्रिअक्षीय संपीड़न परीक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे

(A) लाई मैकाले

(B) सर जान मार्शल

(C) लाई क्लाइव

(D) कर्नल टाड

Correct Answer : B

Q :  

'जंगलनामा' पुस्तक किसने लिखी?

(A) अमिताव घोष

(B) निरुपमा राव

(C) चेतन भगत

(D) विजय गोखले

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा स्वतंत्रता के बाद विकसित पहला बंदरगाह था?

(A) मोरमुगाओ बंदरगाह

(B) तूतीकोरिन बंदरगाह

(C) मुंबई बंदरगाह

(D) कांडला बंदरगाह

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय महासागर में सबसे छोटा द्वीप देश कौन-सा है?

(A) मालदीव

(B) श्रीलंका

(C) मॉरीशस

(D) मेडागास्कर

Correct Answer : A

Q :  

संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

(A) भारत का राष्ट्रपति

(B) भारत का प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा का अध्यक्ष

(D) राज्यसभा का अध्यक्ष

Correct Answer : C

Q :  

काकोरी षड्‌यंत्र के तहत काकोरी और लखनऊ के बीच में ट्रेन में डकैती हुई थी।

(A) 1931

(B) 1919

(C) 1925

(D) 1929

Correct Answer : C

Q :  

स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?

(A) विजय लक्ष्मी पंडित

(B) शारदा मुखर्जी

(C) फातिमा बीवी

(D) सरोजिनी नायडू

Correct Answer : D

Q :  

इनमें से कौन-सा प्रकाश संश्लेषण का स्थल है और यह पर्णहरित में भी शामिल है?

(A) हरितलवक

(B) रसधानी

(C) कोशिकाद्रव्य

(D) केन्द्रिका

Correct Answer : A

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today