Get Started

नवीनतम जीके प्रश्न और उत्तर 2022

2 years ago 5.0K Views
Q :  

भारत ने हाल ही में, दिसम्बर 2021 में मिशन गगनयान लांच करने की घोषणा की है, बताइए यह करने वाला भारत दुनिया का कौनसा देश होगा?

(A) दूसरा

(B) चौथा

(C) पांचवा

(D) आठवा

Correct Answer : B

Q :  

एडमिरल गोर्शकोव, भारत द्वारा आयातित सोवियत विमान वाहक का नाम अब रखा गया है -

(A) आईएनएस विक्रांत

(B) आईएनएस विक्रमादित्य

(C) आईएनएस विराट

(D) आईएनएस विशाल

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैवी व्हीकल फैक्ट्री स्थित है?

(A) कानपुर

(B) खड़की

(C) अवधी

(D) 24 परगना

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस देश से भारत ने पिलाटस पीसी -7 ट्रेनर विमान खरीदा है

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) स्विट्जरलैंड

(D) जर्मनी

Correct Answer : C

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, ‘फिलिप कोटलर’ पुरस्कार से सम्मानित किये गये है?

(A) राहुल गाँधी

(B) उद्दव ठाकरे

(C) नरेंद्र मोदी

(D) नीतीश कुमार

Correct Answer : C

Q :  

 किस टीम ने हाल ही में, प्रो कबड्डी सीजन-6 का खिताब जीता है?

(A) गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स

(B) दबंग दिल्ली

(C) पुणेरी पलटन

(D) बेंगलुरू बुल्स

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया है?

(A) राजस्थान

(B) मध्यप्रदेश

(C) छतीसगढ़

(D) सिक्किम

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कौन तीन बार होपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है?

(A) राफेल नडाल

(B) नोवाक जोकोविच

(C) एंडी मरे

(D) रोजर फेडरर

Correct Answer : D

Q :  

RBI ने हाल ही में, किसे डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है?

(A) अभिनव मिश्रा

(B) सुरेश प्रताप सिंह

(C) नंदन नीलेकणि

(D) जमन रखिला

Correct Answer : C
Explanation :
पैनल डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा को मजबूत करने के उपाय सुझाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि को पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है जो भारत में डिजिटल भुगतान को गहरा करने की दिशा में काम करेगी।



Q :  

हाल ही में, 04 जनवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया, बताइए यह कौनसा अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस था?

(A) पहला

(B) तीसरा

(C) पांचवा

(D) आठवा

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today