जफर खाँ दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित में से किस शासक का एक प्रसिद्ध जनरल था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) बलबन
1. जफर खान दिल्ली सल्तनत के शासक अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति था।
2.जफर खाँ ने अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल के दौरान कई अन्य अभियानों में भी भाग लिया, जिनमें 1303 में रणथंभौर पर आक्रमण, 1304 में देवगिरी पर आक्रमण और 1311 में चेदि पर आक्रमण शामिल हैं। वह इन सभी अभियानों में सफल रहा और दिल्ली सल्तनत के क्षेत्र और शक्ति में विस्तार करने में मदद की।
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
राजवंश राजधानी
A. शुंग i. महोबा
B. सातवाहन ii . बनवासी
C. कदम्ब iii . पैठन
D. चन्देल iv . पाटलीपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए :
A B C D
(A) iv iii ii i
(B) iv ii iii i
(C) i iv ii iii
(D) i iii iii iv
भारतीय सम्राट हर्ष की जीवनी, ‘हर्षचरित’ (हर्ष के कार्य), ______ ने लिखी थी।
(A) बाणभट्ट
(B) स्वामी शिवानंद
(C) वाल्मिकी
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
1. हर्षचरितम् , वाणभट्ट द्वारा रचित हर्षवर्धन का जीवनचरित है।
2. यह संस्कृत काव्य है। वाणभट्ट, हर्ष के दरबारी कवि थे।
3. हर्षवर्धन के जीवन और शासन का वर्णन करता है।
निम्नलिखित में से किस स्मारक को 'दक्खन का ताज' के नाम से भी जाना जाता है?
(A) कुतुब मीनार
(B) बीबी का मकबरा
(C) चांद मीनार
(D) महाबत मकबरा
1. यह औरंगाबाद, महाराष्ट्र, भारत में स्थित एक मकबरा है। इसे मुगल सम्राट औरंगजेब की पत्नी राबिया-उल-दौरानी उर्फ दिलरस बानो बेगम की याद में उनके बेटे राजकुमार आजम शाह ने बनवाया था।
2. मकबरा आगरा के ताजमहल से बहुत मिलता-जुलता है, इसलिए इसे 'दक्खन का ताज' कहा जाता है।चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे ?
(A) अशोक
(B) कुमारगुप्त
(C) कनिष्क
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
गिर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
(A) बिहार
(B) इलाहाबाद
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
‘आर्य महिला सभा’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) राजकुमारी अमृत कौर
(B) नेली सेनगुप्ता
(C) दुर्गाबाई देशमुख
(D) पंडिता रमाबाई
‘सीरी’ नामक नगर की स्थापना किसने की थी?
(A) कैकुबाद
(B) जलालुद्दीन ख़िलजी
(C) अलाउद्दीन ख़िलजी
(D) यासुद्दीन ख़िलजी
हीरा उत्खनन किससे सम्बन्धित है?
(A) फ़तेहपुर सीकरी
(B) आगरा
(C) गोलकुंडा
(D) लाहौर
‘साइमन कमीशन’ की घोषणा कब की गई थी?
(A) नवम्बर 8, 1927 AD
(B) नवम्बर 10, 1928 AD
(C) नवम्बर 11, 1927 AD
(D) नवम्बर 7, 1928 AD
Get the Examsbook Prep App Today