Get Started

नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर

3 years ago 7.3K द्रश्य
Latest General knowledge Questions for SSC EXamLatest General knowledge Questions for SSC EXam

सामान्य ज्ञान ही एक ऐसा विषय है, जिसे SSC CGL, CHSL, GD, MTS, JE आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल किया जाता है। साथ ही, परीक्षा के लिए जीके विषय का सिलेबस काफी बड़ा होता है, जिन्हें छात्रों को जनरल नॉलेज प्रश्नों को कम समय में हल करना होता है। 

इसलिए जीके प्रश्नों का रोजना अध्ययन और अभ्यास करना आवश्यक है। इस ब्लॉग के माध्यम से, यहां हम SSC परीक्षा के लिए लेटेस्ट सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर लेकर आए हैं, जो SSC परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत महत्व रखते हैं। दिये गए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं और आगामी परीक्षाओं में फिर से आने की संभावना रखते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर     

Q :  

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौन सा न्यायालय करता है?

(A) केरल हाईकोर्ट

(B) तमिलनाडु हाईकोर्ट

(C) बॉम्बे हाईकोर्ट

(D) कलकत्ता हाईकोर्ट

Correct Answer : A

Q :  

दिल्ली को NCT (राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश) संविधान के किस संशोधन से बनाया गया?

(A) 63rd संशोधन

(B) 69th संशोधन

(C) 76th संशोधन

(D) 74th संशोधन

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में कौन राज्यपाल को उसके कार्यालय से हटा सकता है?

(A) संसद

(B) राज्य विधानसभा

(C) राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

उपराष्ट्रपति जो हटाने का प्रस्ताव किसमें पेश किया जा सकता है?

(A) केवल राज्यसभा

(B) केवल लोकसभा

(C) लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में

(D) लोकसभा और राज्यसभा दोनों

Correct Answer : A

Q :  

क्षेत्रफल के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी लोकसभा कौन सी है?

(A) लद्दाख

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) कच्छ

(D) बाड़मेर

Correct Answer : A

Q :  

वैदिक काल में किस यज्ञ में यज्ञ सामग्री में सुरा का प्रयोग किया जाता था?

(A) राजसूय

(B) अग्निस्तोम

(C) वाजपेय

(D) सौत्रामणी

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें