दृष्टि की जड़ता के पीछे सिद्धांत है:
(A) कैमरा
(B) दूरबीन
(C) सिनेमा
(D) पेरिस्कोप
इनमे से किसने ग्रहों की वृतीय गति की खोज की?
(A) जे केप्लर
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) एन कोपर्निकस
(D) ओटो ब्लाथी
निम्नलिखित में से कौन पौधे की जड़ों से उसकी पत्तियों तक जल पहुँचाता है?
(A) ज़ाइलेम
(B) फ्लोएम
(C) ज़ाइलेम तथा फ्लोएम दोनों
(D) तने अथवा जड़ का आवरण
हमारे सौर मंडल में कितने ग्रह होते हैं?
(A) 8
(B) 10
(C) 9
(D) 7
निम्नलिखित अंगों में से कौन सा एटम बम कहा जाता है?
(A) सूक्ष्मनलिकाएं
(B) न्यूक्लियस
(C) गोल्गी निकाय
(D) लाइसोसोम
मानव हृदय में कक्षों की संख्या कितनी है?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पांच
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं –
(A) लैक्टिक एसिड
(B) पाइरुविक एसिड
(C) बेन्जोइक एसिड
(D) यूरिक एसिड
परमाणु नाभिक के अवयव है
(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
Get the Examsbook Prep App Today