Get Started

नवीनतम अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 5.1K Views
Q :  

विश्वमें स्वर्ण की सर्वाधिक खपत वाला देश है ?

(A) जापान

(B) भारत

(C) रूस

(D) फ्रांस

Correct Answer : B

Q :  

विश्व में बॉक्साइड संसाधन के मामले में भारत का स्थान है ?

(A) 3rd

(B) 2nd

(C) 4th

(D) 5th

Correct Answer : D

Q :  

भारत किस देश को लौह-अयस्क का सर्वाधिक निर्यात करता है ?

(A) जापान

(B) रूस

(C) यू. के.

(D) जर्मनी

Correct Answer : A

Q :  

प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1947

(B) 1975

(C) 1950

(D) 1995

Correct Answer : B

Q :  

किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच सम्बन्ध होता है ?

(A) स्थिर

(B) प्रतिलोम

(C) अनुलोम

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है ?

(A) मूर्त भौतिक पूँजी

(B) कार्यशील पूँजी

(C) मानव पूँजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today