अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में किन दो खिलाड़ियों को चुना गया है?
(A) गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू एवं महिला मिडफील्डर संजू
(B) सलमान खान
(C) आयुष्मान खुराना
(D) आमिर हुसैन
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा का चुनाव कितने चरण में कराने की घोषणा की है?
(A) चार चरण (28 अक्टूबर, ०३ एवं 07 नवंबर)
(B) पाँच चरण (28 अक्टूबर, ०३ एवं 07 नवंबर)
(C) तीन चरण (28 अक्टूबर, ०३ एवं 07 नवंबर)
(D) दो चरण (28 अक्टूबर, ०३ एवं 07 नवंबर)
रेल राज्य मंत्री का 65 वर्ष की उम्र में कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) आयुष्मान खुराना
(B) सुरेश अंगड़ी
(C) सलमान खान
(D) आमिर हुसैन
भारतीय तैराक एवं पद्मश्री से सम्मानित आरती साहा की आज कौन से जयंती मनाई जा रही है?
(A) 89th
(B) 83th
(C) 88th
(D) 80th
अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका “टाइम” ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में किस भारतीय अभिनेता को शामिल किया है?
(A) सलमान खान
(B) आमिर हुसैन
(C) आयुष्मान खुराना
(D) राजा मोहित
संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना महामारी की सुस्ती के कारण 2020 में कितने प्रतिशत अर्थव्यवस्था रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 5.8 प्रतिशत
(B) 5.9 प्रतिशत
(C) 5.10 प्रतिशत
(D) 5.55 प्रतिशत
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अप्रैल से अभी तक कितने करोड़ रूपए का रिफंड दिया है?
(A) 01 लाख करोड़
(B) 09 लाख करोड़
(C) 05 लाख करोड़
(D) 10 लाख करोड़
Get the Examsbook Prep App Today