Get Started

लेटेस्ट करंट अफेयर प्रश्न 2020 अक्टूबर 25

4 years ago 2.4K Views
Q :  

वेगा किसके ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुआ?

(A) विराट कोहली

(B) रोहित शर्मा

(C) जसप्रित बुमराह

(D) ब्रेट ली

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, NASA ने किसे चंद्रमा पर सेलुलर नेटवर्क बनाने हेतु एक भागीदार के तौर पर चुना है?

(A) एप्पल

(B) सेम्सुंग

(C) नोकिया

(D) गूगल

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, किस भारतीय मूल की डॉक्टर ने Outstanding Young Person Award 2020 जीता है?

(A) सुमैया डेविड

(B) रीना हेल्स

(C) जैजिनी वर्गीज

(D) दिशा अग्रवाल

Correct Answer : C

Q :  

किस देश को हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की अध्यक्षता मिली है?

(A) चीन

(B) भारत

(C) अफगानिस्तान

(D) जापान

Correct Answer : B

Q :  

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एसबीआई कार्ड के शेयर में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है?

(A) सात प्रतिशत

(B) पाँच प्रतिशत

(C) चार प्रतिशत

(D) आठ प्रतिशत

Correct Answer : D

Q :  

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है?

(A) ई-धरती रिलायंस पोर्टल

(B) ई-धरती जियो पोर्टल

(C) ई-धरती एयरटेल पोर्टल

(D) ई-धरती वोडाफोन पोर्टल

Correct Answer : B

Q :  

यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में पहला स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) हरियाणा

(D) गुजरात

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today