साँची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है ?
(A) जैन
(B) ईसाई
(C) मुस्लिम
(D) बौद्ध
चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अजातशत्रु
(C) अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं
अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ सिद्धांत एवं दर्शन है ?
(A) बौद्ध मत
(B) वैष्णव मत
(C) सिक्ख मत
(D) जैन मत
बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था ?
(A) सांची
(B) विक्रमशिला
(C) गया
(D) अजन्ता
स्यादवाद सिद्धांत है ?
(A) जैन धर्म
(B) शैव धर्म
(C) वैष्णव धर्म
(D) लोकायत धर्म
किसके समय में बौद्ध धर्म स्पष्टतः दो स्वतंत्र संप्रदायों 'हीनयान' एवं 'महायान' में विभाजित हुआ ?
(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) कनिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं ?
(A) मंजुश्री
(B) वज्रपाणि
(C) मैत्रेय
(D) पद्यपाणि
प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?
(A) वल्लभी
(B) पावा
(C) आबू
(D) पाटलिपुत्र
निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था ?
(A) चारुलता
(B) चंडालिका
(C) कारुवाकी
(D) गौतमी
चाणक्य का अन्य नाम था ?
(A) विशाखदत्त
(B) विष्णुगुप्त
(C) भट्टस्वामी
(D) राजशेखर
Get the Examsbook Prep App Today