पिएत्रा ड्यूरा, वास्तुकला की जड़ना तकनीक निम्नलिखित स्मारक पाई जा सकती है?
(A) ताजमहल
(B) इंडिया गेट
(C) चार मीनार
(D) गेटवे ऑफ इंडिया
._____ को 'द लाइट ऑफ एशिया' के नाम से भी जाना जाता है।
(A) रुमी
(B) बुद्ध
(C) गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद
गौतम बुद्ध को 'एशिया का प्रकाश' और 'प्रबुद्ध व्यक्ति' के रूप में जाना जाता है। गौतम बुद्ध ने मानव जीवन की शारीरिक और मानसिक स्थितियों के महत्व का उपदेश दिया।
हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?
(A) 1550
(B) 1576
(C) 1650
(D) 1701
सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?
(A) मुहम्मद खाँ
(B) मीर सैयद अली
(C) अब्दुस्समद
(D) मोहम्मद हुसैन
किस मुगल शाशक को 'आलमगीर' कहा जाता था ?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?
(A) परमार वंश
(B) चौहान वंश
(C) चंदेल वंश
(D) सिसोदिया वंश
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें