क्या आप प्रतियोगी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए नवीनतम अर्थव्यवस्था जीके प्रश्नों की तलाश में हैं? तो यहां इस ब्लॉग में आपके सभी प्रश्न दूर होंगे। इस ब्लॉग में वे सभी महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था प्रश्न उपलब्ध करवाये गए है, जो कि परीक्षा तैयारी के लिए बेहतर माध्यम बन सकते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न, जीके सेक्शन के महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है, जो राष्ट्रीय आय, भारतीय साख, पंचवर्षीय योजना, आर्थिक विकास, राजकोषीय नीति, बैंकिंग व्यवस्था आदि से जुड़े हो सकते है और जिन्हें निरंतर पढ़ने की आवश्यकता होती है।
इसलिए यहाँ, मैंने सभी उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण और लेटेस्ट अर्थव्यवस्था प्रश्न तैयार किये हैजो विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। साथ ही, जो उम्मीदवार हिंदी भाषा में प्रश्न-पत्र हल करना चाहते हैं, वे अपने बेहतर परिणाम के लिए यहां से हिंदी में अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q :
भारत में आर्थिक नियोजन का स्वरूप है ?
(A) विकेन्द्रीकृत
(B) समाजवादी और पूँजीवादी
(C) निर्देशात्मक
(D) ये सभी
भारतीय योजना निर्माण के उद्देश्य हैं ?
(A) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) निर्धनता निर्मूलन
(C) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना
(D) ये सभी
पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है ?
(A) वित्त आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) वित्त मंत्रालय
(D) योजना आयोग
भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए ?
(A) 1st अप्रैल 1951
(B) 1st मई 1956
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1949
जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
(A) सर आर्देशिर दलाल
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) श्री मन्न नारायण
(D) एम. एन. राय
उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?
(A) 2nd
(B) 3rd
(C) 4th
(D) 7th
किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किये गये थे ?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?
(A) सार्वजनिक ऋण
(B) राजस्व घाटा
(C) मूल्य ह्रास
(D) प्राथमिक घाटा
केन्द्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है ?
(A) प्रतिरक्षा व्यय
(B) विज्ञान एवं तकनीकी विकास हेतु आवंटन
(C) परिदान का भुगतान
(D) ब्याज भुगतान
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें