केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने COVID-19 महामारी के दौरान संचार का प्रत्यक्ष चैनल स्थापित करने के लिये किस परस्पर संवादात्मक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की?
(A) COVID इंडिया सेवा
(B) COVID परिवार कल्याण
(C) COVID मन की बात
(D) COVID संचार
किस संस्थान ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में कोरोना प्रभावित रोगियों को उच्च प्रोटीन वाले बिस्कुट उपलब्ध कराए?
(A) सीएसआईआर-सीसीएमबी
(B) सीएसआईआर-CMERI
(C) सीएसआईआर-सीएफटीआरआई
(D) सीएसआईआर-AMPRI
समाचार पत्रों और पत्रिकाओं का डोर-टू-डोर वितरण निम्न में से किस राज्य में प्रतिबंधित है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय स्मारक दिवस और स्थल (विश्व विरासत दिवस) किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 15 अप्रैल
(B) 18 अप्रैल
(C) 17 अप्रैल
(D) 13 अप्रैल
वर्तमान में, सरकार की अनुमति केवल निम्नलिखित दो देशों में से आने वाले निवेश के लिए अनिवार्य है?
(A) अफ़गिस्तान और पाकिस्तान
(B) नेपाल और पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश और अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश और पाकिस्तान
RBI ने बैंकों के लिए तरलता कवरेज अनुपात (LCR) को 100% से कितने प्रतिशत कम किया है?
(A) 70%
(B) 60%
(C) 80%
(D) 90%
हाल ही में भारत की किस अग्रणी दुपहिया कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम की 122 साल पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी ‘Norton’ का अधिग्रहण कर लिया है?
(A) टीवीएस
(B) यामाहा
(C) बजाज
(D) हॉन्डा
Get the Examsbook Prep App Today