Get Started

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 19

4 years ago 3.2K Views

लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके प्रश्न पूछे जाते हैं, अगर हमें ज्ञात हो जाए कि जीके के कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं, तो परीक्षा के लिए तैयारी आसान हो जाती है। यहां हम बात कर रहे हैं जीके विषय कि जों लगभग सभी कॉम्पटिशन एग्जाम में शामिल रहता हैं। वहीं, यह विषय छात्रों को काफी कठिन भी लगता हैं। इसके अलावा कुछ छात्र  ऐसे भी हैंजो जनरल नॉलेजको सबसे स्कोरिंग विषय  मानते हैं, और ऐसेछात्रों  के सबसे ज्यादा नंबर जीके  में ही आते हैं।

यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (मार्च 19) प्रदान करते हैं, जिससे कि आप  उचित मार्गदर्शन के द्वारा जीके विषय में पूछे जाने सवालों को हल करने की अच्छी समझ बना सकें।  

करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें  GK Current Affairs. 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।  Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021

Q :  

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए किस एप को लॉन्च किया है?

(A) ग्रोसरी एप

(B) डील एप

(C) मेरा राशन ऐप

(D) अमेज़न एप

Correct Answer : C

Q :  

किस देश ने सुरक्षा का हवाला देते हुए बुर्का पहनने पर प्रतिबन्ध एवं 1000 मदरसों को बंद करने का बिल पेश किया है?

(A) श्रीलंका

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) भारत

(D) फ़्रांस

Correct Answer : A

Q :  

हरदीप सिंह बाराड को किसका राष्ट्रीय प्रमुख नियुक्त किया गया है?

(A) मारुति सुजुकी

(B) टाटा मोटर्स

(C) किया मोटर्स

(D) हीरो मोटर्स

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा देश यूएई को पीछे छोड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन गया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) भारत

(C) फ़्रांस

(D) रूस

Correct Answer : A

Q :  

किस भारतीय निकाय ने ‘India FinTech: A USD 100 Billion Opportunity’ रिपोर्ट जारी की है?

(A) रिलायंस

(B) उक्ला

(C) फिक्की

(D) फास्टनेट

Correct Answer : C

Q :  

संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर कितने वर्ष करने की सिफारिश की है?

(A) 12 वर्ष

(B) 16 वर्ष

(C) 17 वर्ष

(D) 18 वर्ष

Correct Answer : B

Q :  

पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में किसने गोल्ड मेडल जीत लिया है?

(A) राम गोपाल वर्मा

(B) पंकज चतुर्वेदी

(C) रेहाना सुल्तान

(D) धनलक्ष्मी (तमिलनाडु)

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today