Get Started

Latest Current Affairs Questions 2021 - February 15

4 years ago 2.7K Views
Q :  

विश्व कुष्ठ दिवस 2021 का विषय क्या है?

(A) Achieve Zero transmission and disabilities

(B) Tackling stigma and discrimination

(C) Accelerating towards a leprosy-free world

(D) (e) Beat Leprosy, End Stigma and advocate for mental wellbeing

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस राज्य में 'शिवालिक अरबोरिटम' नामक वनस्पति उद्यान की स्थापना की गई है?

(A) त्रिपुरा

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) सिक्किम

Correct Answer : C

Q :  

फेसबुक इंक ने _________ को अपने पहले मुख्य अनुपालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।

(A) एडुआर्डो सेवरिन

(B) शेरिल सैंडबर्ग

(C) डेविड वेनर

(D) हेनरी मोनिज़

Correct Answer : D

Q :  

उस भारतीय-अमेरिकी का नाम बताइए, जिसे हाल ही में नासा ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।

(A) सरोजनी सिंह

(B) रश्मि देसाई

(C) भव्या लाल

(D) सोनिया वर्मा

Correct Answer : C

Q :  

विश्व वेटलैंड्स दिवस हर साल विश्व स्तर पर __________ को मनाया जाता है।

(A) 5 फरवरी

(B) 2 फरवरी

(C) 3 फरवरी

(D) 4 फरवरी

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने 2020 को 'वर्स्ट इयर ऑन रिकॉर्ड' के रूप में पुष्टि की है। UNWTO का मुख्यालय कहाँ है?

(A) जिनेवा

(B) पेरिस

(C) मैड्रिड

(D) न्यूयॉर्क

Correct Answer : D

Q :  

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में किसने शपथ ली है?

(A) जय शाह

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) सनथ जयसूर्या

(D) नील जॉनसन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today