Get Started

नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 02

4 years ago 3.0K Views
Q :  

किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 का ख़िताब जीता है?

(A) बड़ौदा

(B) तमिलनाड

(C) बिहार

(D) गुजरात

Correct Answer : B

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, SBI कार्ड के नए MD और CEO बने है?

(A) ध्रुव पूरी

(B) अमन जैन

(C) राममोहन राव

(D) राज चंदन दास

Correct Answer : C

Q :  

पश्चिम बंगाल में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी को सरकार ने कौन से सुरक्षा प्रदान की है?

(A) जेड एवं विश्व भर में यात्रा के दौरान वाई प्लस

(B) जेड एवं राज्य भर में यात्रा के दौरान वाई प्लस

(C) जेड एवं देश भर में यात्रा के दौरान वाई प्लस

(D) जेड एवं जिले भर में यात्रा के दौरान वाई प्लस

Correct Answer : C

Q :  

01 फरवरी को किस बल का 45वां स्थापना दिवस मनाया गया है?

(A) भारतीय तटरक्षक बल

(B) बीएसएफ

(C) भारतीय नौ सेना

(D) भारतीय वायु सेना

Correct Answer : A

Q :  

आरबीआई ने महाराष्ट्र में स्थित किस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने के कारण उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है?

(A) पंकज सहकारी बैंक

(B) महातमा गांधी सहकारी बैंक

(C) शिवम सहकारी बैंक

(D) राजीव गांधी सहकारी बैंक

Correct Answer : C

Q :  

किस टीम ने बड़ौदा की टीम को 7 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है?

(A) राजस्थान

(B) तमिलनाडु

(C) पंजाब

(D) कर्नाटक

Correct Answer : B

Q :  

भारत सरकार ने नए बजट में कितनी उम्र से अधिक व्यक्तियों को टैक्स भरने में छूट प्रदान की है?

(A) 75 वर्ष

(B) 79 वर्ष

(C) 85 वर्ष

(D) 73 वर्ष

Correct Answer : A

  

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today