सामान्य ज्ञान विषय का अपना एक अलग महत्व हैं जिससे सम्बन्धित अधिकतर प्रश्न सरकारी नौकरियों की विभिन्न परीक्षाओं में हर वर्ष दोहराए जाते हैं। साथ ही इन प्रश्नों को याद करने के लिये छात्रों को विशेष परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती बल्कि इन्हें रोजाना अभ्यास करने की आवश्यकता होती हैं। सामान्य ज्ञान विषय को समझने मेंआपकीसहायता करने केलिए, हमनेइस लेख में प्रत्येक प्रश्न का गहन विश्लेषण किया है।
यहां हम करंट अफेयर्स से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों (अप्रैल 15) से अवगत करवा रहे हैं, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता के लिए मददगार साबित होंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों केलिए यह आवश्यक हैं की वे परीक्षा में कवरकिये गए प्रत्येक टॉपिक केलिए सिलेबस को भी ध्यानपूर्वक पढ़ें।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
Q : पद्म श्री फातिमा रफीक ज़कारिया का हाल ही में निधन हो गया। वह एक ______________ थी।
(A) राजनीतिज्ञ
(B) अभिनेता
(C) पत्रकार
(D) पर्यावरणविद
निम्नलिखित में से किसे सिडबी के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) रेणु कुमार
(B) शाहनवाज़ हुसैन
(C) राजेश जोशी
(D) एस रमण
निम्नलिखित में से किस कंपनी ने रिलायंस जियो इन्फोकॉम के साथ अपने 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम में से कुछ के लिए 'राइट टू यूज' ट्रांसफर करने के लिए समझौता किया है?
(A) बी.एस.एन.एल.
(B) वीआई
(C) भारती एयरटेल
(D) एमटीएनएल
बाहरी हस्तक्षेप के दावों के कारण फीफा ने निम्नलिखित में से किस देश के फेडरेशन को निलंबित कर दिया है?
(A) चीन फुटबॉल फेडरेशन
(B) भारत फुटबॉल फेडरेशन
(C) जापान फुटबॉल फेडरेशन
(D) पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन
निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली महिला क्रिकेट कमेंटेटर है?
(A) ईसा गुहा
(B) लिसा स्टालेकर
(C) चंद्रा नायडू
(D) मयंती लैंगर
किस म्यूचुअल फंड कंपनी ने 5 लाख करोड़ रुपये के एएयूएम मार्क को पार करने वाला पहला म्यूचुअल फंड हाउस बन गया है?
(A) एसबीआई एमएफ
(B) आदित्य बिड़ला एमएफ
(C) मिर्राए एसेट
(D) निप्पॉन एमएफxs
किस भारतीय पूर्व कोच को यूएसए की पुरुष हॉकी टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) जगबीर सिंह
(B) हरेंद्र सिंह
(C) दीपक कुमार
(D) आशीष बल्लाल
Get the Examsbook Prep App Today