हाल ही में, कौन भारत की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राइवर बनी है?
(A) पूजा गोड
(B) कमला दास
(C) एम. वीरालक्ष्मी
(D) देवकी नागर
हाल ही में, जारी ‘ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 45th
(B) 48th
(C) 52nd
(D) 76th
बांग्लादेश हाई कोर्ट ने किन महिलाओं को कृषि और गैर-कृषि जमीन दोनों पर अधिकार देने की घोषणा की है?
(A) हिंदू विधवा महिलाओं को
(B) मुस्लिम विधवा महिलाओं को
(C) ईसाई विधवा महिलाओं को
(D) फारसी विधवा महिलाओं को
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा सरकारी अधिकारियों की कार्य करने की शैली में सुधार करने हेतु किस योजना को मंजूरी दी गयी है?
(A) कर्मवीर योजना
(B) प्रतापी योजना
(C) कर्मयोगी योजना
(D) शैली विकास योजना
1 सितंबर 2020 को कोमडोर हेमंत खत्री ने किसके अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया?
(A) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड
(C) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
(D) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के प्रमुख प्रमोद चन्द्र मोदी का कार्यकाल कितनी अवधि तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
(A) 8 माह
(B) 6 माह
(C) 12 माह
(D) 14 माह
पिकॉडी डॉट कॉम द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार औसत मासिक वेतन की वैश्विक सूची में भारत किस स्थान पर है?
(A) 65th
(B) 72nd
(C) 100th
(D) 20th
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें