शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के प्रयासों को लेकर कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
(A) 48 शिक्षक
(B) 25 शिक्षक
(C) 47 शिक्षक
(D) 85 शिक्षक
निम्नलिखित में से किन्हें हाल ही में तेन्जिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2019′ से सम्मानित किया गया है ?
(A) अभिनन्दन
(B) गजानंद यादव
(C) एस. धामी
(D) दीपक साठे
किस कंपनी ने सर्किल इंटरनेट का अधिग्रहण किया है ?
(A) वी चैट
(B) फेसबूक
(C) गूगल
(D) शेयर चैट
हाल ही में किस राज्य में स्वदेशी एंटी टैंक बम का परीक्षण किया गया है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में किस देश के साथ ‘सहयोग की योजना’ पर हस्ताक्षर किए गए हैं ?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) श्रीलंका
(D) इज़राइल
निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा नमथ बसई कार्यक्रम चलाया जा रहा है ?
(A) केरल
(B) तेलंगाना
(C) आंध्रप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
एसबीआई फंड्स का नया सीईओ-एमडी किसे नियुक्त किया गया है?
(A) जाकिर खान
(B) विनय तोमसे
(C) डोनाल्ड तृम्प
(D) नरेंद्र मोदी
Get the Examsbook Prep App Today