Get Started

नवीनतम और सामान्य जीके प्रश्न

3 years ago 3.8K Views
Q :  

ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।

(A) लिएंडर पेस

(B) रमेश कृष्णन

(C) रामनाथन कृष्णन

(D) महेश भूपति

Correct Answer : D
Explanation :
भारत के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस चैंपियन: कैसे महेश भूपति ने 1997 फ्रेंच ओपन में इतिहास रचा।



Q :  

किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया ?

(A) सौरव गांगुली

(B) वीरेन्द्र सहवाग

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है ?

(A) फुटबॉल

(B) क्रिकेट

(C) शतरंज

(D) हॉकी

Correct Answer : B

Q :  

‘एग्रीकल्चर शॉट’ किस खेल से संबंधित है ?

(A) पोलो

(B) हॉकी

(C) गोल्फ

(D) क्रिकेट

Correct Answer : D
Explanation :

एग्रीकल्चर शॉट क्रिकेट से सम्बंधित है।


Q :  

सचिन तेंदुलकर ने अपना 100 वां शतक किसके खिलाफ लगाया ?

(A) श्रीलंका

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से समुद्र जलिया प्रदूषण कौन सा है

(A) कच्चे तेल के स्रोत के कारण

(B) विश्व भर से परमाणु कचरा

(C) छोटे जीव उत्पन्न हो जाते हैं जो समुद्री जय निकिता के लिए हानिकारक होते हैं

(D) सभी

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से मृदा प्रदूषण नियंत्रण के उपाय कौन से हैं

(A) अवशिष्ट उनके निस्तारण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए

(B) कृषि कार्यों में डीडीटी रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के अनुचित प्रयोग पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए

(C) व्यर्थ पदार्थ अपशिष्ट का समुचित निस्तारण किया जाना चाहिए

(D) सभी

Correct Answer : D

Q :  

रेडियोधर्मी प्रदूषण (Radioactive pollution) से कौन कौन से रोग होते हैं

(A) टीबी

(B) कैंसर

(C) दोनों

(D) सभी

Correct Answer : C

Q :  

वर्तमान में सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश कौन सा है

(A) जापान

(B) गुजरात

(C) चीन

(D) सभी

Correct Answer : C

Q :  

पृथ्वी की छतरी किसे कहा जाता है

(A) ओजोन परत

(B) आयन

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today