मिसिंग नंबर पर आधारित प्रश्नों को, वर्बल रीजनिंग के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है, जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न क्रम में विभाजित आंकड़े होते है। इस क्रम के बीच में संख्याएँ, अक्षर होते है और दिए गए आंकड़े एक श्रृंखला में होते हैं। प्रश्न आकृति कोई भी ज्यामितीय आकृति हो सकती है जैसे आयत, त्रिभुज, वृत्त या अन्य किसी भी प्रकार की असामान्य आकृति जिसमें संख्याओं या अक्षरों का समूह होता है।
यहाँ आज हमने, उन शिक्षार्थियों के लिए मिसिंग नंबर पर आधारित प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस लेख में आप देख सकते हैं कि लुप्त वर्ण पर आधारित प्रश्नों को कैसे हल करते हैं जिससे आप पूरे अंक ला सकते हैं। साथ ही आप इस लेख की सहायता से परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए दिये गए प्रश्नों का निरंतर अभ्यास कर सकते हैं।
यहाँ आप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इन्सर्टिंग मिसिंग कैरेक्टर प्रश्न पर जा के बी अधिक अभ्यास कर सकते हैं।
Q : लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 91
(B) 21
(C) 46
(D) 34
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 105
(B) 111
(C) 95
(D) 98
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 54
(B) 51
(C) 48
(D) 45
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 100
(B) 144
(C) 0
(D) 125
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 13
(B) 16
(C) 14
(D) 15
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 1
(B) 4
(C) 0
(D) 2
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 23
(B) 27
(C) 25
(D) 26
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 9361
(B) 8281
(C) 1441
(D) 3529
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 17
(B) 16
(C) 14
(D) 15
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
(A) 49
(B) 45
(C) 64
(D) 56
Get the Examsbook Prep App Today