राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए विपक्षी उम्मीदवार के रूप में किसे नामित किया गया है?
(A) शरद पवार
(B) कपिल सिब्बल
(C) यशवंत सिन्हा
(D) गुलाम नबी आजाद
बिजली (संशोधन) विधेयक, 2022 को 8 अगस्त, 2022 को लोकसभा में पेश किया गया था। विधेयक _______ में स्थापित विद्युत अधिनियम में संशोधन करता है।
(A) 2005
(B) 2007
(C) 2001
(D) 2003
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत में राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 71
(B) अनुच्छेद 54
(C) अनुच्छेद 77
(D) अनुच्छेद 58
विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि-मण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामंकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(A) राज्य सभा अध्यक्ष
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
भारत के किस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य जोड़े गए थे?
(A) नरसिम्हा राव
(B) चरण सिंह
(C) इंदिरा गांधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Q : सरकार के कार्यकाल के दौरान उत्पन होने वाली रिक्त सीटो को भरने के लिए किसी राजनीतिक संसदीय/विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को क्या कहा जाता है?
(A) उपचुनाव
(B) परिषद् चुनाव
(C) सूक्ष्म चुनाव
(D) त्रि—चुनाव
सरकार के किस अंग में लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं?
(A) मीडिया
(B) न्यायतंत्र
(C) विधान मंडल
(D) सभी विकल्प सही हैं
राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य राज्यसभा के लिए नामित किये जा सकते हैं ?
(A) 10
(B) 12
(C) 5
(D) 20
कोई व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के पद पर कितनी बार चुना जा सकता है?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कोई सीमा नहीं
महाराष्ट्र में लोकसभा _________ सीटें हैं।
(A) 42
(B) 40
(C) 48
(D) 45
Get the Examsbook Prep App Today