भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (c) के अनुसार मंत्रिपरिषद् निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) लोक सभा
(D) राज्य सभा
नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार को संविधान का कौन सा प्रावधान अधिकार देता है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 46
(D) अनुच्छेद 19
मूल अधिकारों को लागू करने के संबंध में रिट जारी करने के लिए निम्नलिखित प्राधिकरणों में से कौन सक्षम हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय
(D) संसद
निम्न में से अध्यक्षात्मक (राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है?
(A) कार्यकाल की निश्चित अवधि
(B) कार्यपालिका का विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं
(C) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव
(D) उपर्युक्त सभी
उदाहरण के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति प्रणाली है।
1960 के पश्चात् निम्न राज्यो का गठन किया गया इनके गठन का सही क्रम क्या था?
1. हरियाणा
2.सिक्किम
3. नागालैण्ड
4. मेघालय
(A) 1,2,3,4
(B) 2,3,4,1
(C) 2,4,1,3
(D) 3,1,4,2
मृत्यु और इस्तीफे के मामले में संसद सदस्यों को कैसे बदला जाता है?
(A) उपचुनाव के जरिए
(B) आम चुनावों के माध्यम से
(C) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित क्षेत्रों में परिवर्तन करने के लिए सांविधानिक तौर पर सशक्त है?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(C) भारत के प्रधानमंत्री
(D) भारत के राष्ट्रपति
सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) पारित किया गया था:
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2008
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) डब्ल्यू सी बनर्जी
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) बल्ल्भभाई पटेल सी
(D) इनमें से कोई नहीं
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी थे। वे एक बंगाली वकील और समाजसेवी थे।
2. उन्होंने 1885 में बंबई में आयोजित कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की।
3. व्योमेश चंद्र बनर्जी का जन्म 1844 में कलकत्ता में हुआ था। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की और एक वकील के रूप में काम किया।
केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं ?
(A) 256-263
(B) 250-280
(C) 352-356
(D) इनमें से कोई नहीं
केंद्र और राज्यों के बीच प्रशासनिक संबंध भारत के संविधान के अनुच्छेद 256 से अनुच्छेद 263 के तहत बताए गए हैं।
Get the Examsbook Prep App Today