भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में उपबंध किया गया है
(A) कानून के समक्ष समता का
(B) सरकारी नौकरी के मामलों में अवसर की समता का
(C) पदवियों के उन्मूलन का
(D) अस्पृश्यया उन्मूलन का
संविधान के अनुच्छेद 17 और 18 में व्यवस्था है
(A) सामाजिक समता की
(B) आर्थिक समता की
(C) राजनीतिक समता की
(D) धार्मिक समता की
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्त्तव्य शामिल हैं?
(A) अनुच्छेद 50A
(B) अनुच्छेद 50B
(C) अनुच्छेद 51A
(D) अनुच्छेद 51B
निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मूल अधिकार नहीं है ?
(A) समता का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार
भारत में मूल अधिकार किस अधिकार के माध्यम से सुनिश्चित किए गए हैं?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार
निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) सम्पत्ति का अधिकार
भारतीय संविधान का अनुच्छेद-32 निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) धर्म का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) समता का अधिकार
संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके तहत आता है?
(A) कानूनी अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) मानव अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार
निम्नलिखित में से भारतीय संविधान किसकी गारंटी नहीं देता?
(A) समता का हक
(B) धार्मिक आज़ादी
(C) संवैधानिक उपचारों का हक
(D) सभी को शिक्षा का हक
निवारक निरोध अधिनियम (प्रिवेन्टिव डिटेशन एक्ट) द्वारा क्या रोका जा सकता है?
(A) आजादी का हक
(B) समानता का हक
(C) संपत्ति का हक
(D) शिक्षा का हक
Get the Examsbook Prep App Today