निम्नलिखित कथनों में से कौन सा / कौन से सत्य है/हैं
(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।
(B)1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रान्तों के गठन की माँग को अस्वीकार कर दिया।
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A)
(B) केवल (B)
(C) ना तो (A) ना ही (B)
(D) (A) और (B) दोनों
भारतीय संघ का मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है ?
(A) राज्यसभा के लिए
(B) लोकसभा के लिए
(C) राष्ट्रपति के लिए
(D) प्रधानमंत्री के लिए
मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) मंत्रिपरिषद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापतित्व कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) राज्यसभा
(D) प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(A) अनुच्छेद 61
(B) अनुच्छेद 67
(C) अनुच्छेद 75
(D) अनुच्छेद 80
भारत की संचित निधि से 'धन निर्गम' पर किसका नियंत्रण है ?
(A) भारत के वित्त मंत्री
(B) महानियंत्रक
(C) संसद
(D) अधिकृत मंत्री
किसी संसद सदस्य की अयोग्यता के सन्दर्भ में निर्णय कौन करता है ?
(A) अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) सभापति
(D) इनमें से कोई नहीं
किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) समाजवादी जनता पार्टी
(C) जनता दल
(D) जनता पार्टी
भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुक्त निवास करती है ?
(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) जनता
(D) राष्ट्रपति
राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1952
(B) 1953
(C) 1971
(D) none of these
Get the Examsbook Prep App Today