संसद द्वारा 73वां और 74वां दोनों संशोधन किस वर्ष पारित किए गए थे?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1989
(D) 1992
वास्तविक कार्यकारी शक्ति ______ की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद में निहित है?
(A) राज्यसभा के सदस्य
(B) उपाध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) अध्यक्ष
_____ लिखित नियमों का एक समूह है जिसे देश में रहने वाले सभी लोगों द्वारा स्वीकार किया जाता है।
(A) बिल
(B) संविधान
(C) प्रपत्र
(D) याचिका
निम्नलिखित में से किस वर्ष मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?
(A) 1992
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1988
संविधान की किस अनुसूची में सरकारों द्वारा शुल्क और कर लगाने के अधिकार का उल्लेख है?
(A) छठी अनुसूची
(B) ग्यारहवीं अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) नौवीं अनुसूची
निम्नलिखित में से कौन सा बिल केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है?
(A) संविधान संशोधन विधेयक
(B) सरकारी बिल
(C) धन विधेयक
(D) निजी सदस्य विधेयक
निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय संसद द्वारा नागरिकता अधिनियम पारित किया गया था?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1955
(D) 1945
प्रत्येक लोकसभा का सामान्य कार्यकाल कितने वर्षो का होता हैं ?
(A) 7
(B) 10
(C) 5
(D) 15
भारतीय संविधान के अनुच्छेद २४ के अनुसार ______ वर्ष से काम आयु के व्यक्ति को किसी कारखाने में काम पर नहीं रखा जा सकता हैं |
(A) 19
(B) 21
(C) 25
(D) 14
लोकसभा में किसी भी कार्य को करने गणपूर्ति (कोरम) हेतु सदस्यों की न्यूनतम आवश्यक संख्या कितनी हैं ?
(A) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का पांचवा भाग
(B) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का एक तिहाई
(C) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का एक चौथाई
(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दंसवा भाग
Get the Examsbook Prep App Today