Get Started

इंडियन नेवी भर्ती 2021 - 1159 ट्रेड्समैन मेट पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन!!

4 years ago 2.3K Views

हैलो कैंडिडेट्स,

इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन मेट के तौर पर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर। हाल ही में, नौसेना ने ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड में विभिन्न ट्रेड्स के अंतर्गत ट्रेड्समैन मेट के कुल 1159 पदों पर हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। 

भारतीय नौसेना अधिसूचना 2021

भारतीय नौसेना में ग्रुप-C (नॉन-गजेटेडेट) के रूप में वर्गीकृत ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-TMM-01/2021) के माध्यम से की जानी है। 

  • आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

भारतीय नौसेना

पद का नाम

ट्रेड्समैन मेट

पद की संख्या

1159

ऑनलाइन आवेदन की प्रांरभिक तिथि

22 फरवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

07 मार्च 2021

विस्तृत विवरण और मापदंड

यदि आप इंडियन नेवी में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको पात्रता, परीक्षा की तारीख, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया जैसे भर्ती-विवरणों की जांच करनी चाहिए, जो निम्न प्रकार से हैं-

सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट - ट्रेड्समैन मेट

कमांड नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु

वेतन

ईस्टर्न नेवल कमांड

710

10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र

18 से 25 वर्ष

मैट्रिक्स लेवल 1 (18000 रुपये - 56900 रुपये)

वेस्टर्न नेवल कमांड

324

साउर्थन नेवल कमांड

125

कुल

1159

आयु में छूट:

  • अधिकतम आयु सीमा में SC/ST को 05 साल, OBC को 03 साल की छूट मिलेगी।
  • सामान्य वर्ग के दिव्यांग को 10 वर्ष, OBC वर्ग के दिव्यांग को 13 वर्ष, SC/ST वर्ग के दिव्यांग को 15 वर्ष की छूट मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया:

उपरोक्त पदों पर अभ्यर्थियों को चयन निम्न आधार पर होगा-

  1. स्क्रीनिंग
  2. कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
  3. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

CBT परीक्षा पैटर्न -

पार्ट

विषय

अधिकतम अंक

(i)

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग

25

(ii)

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड/क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

25

(iii)

जनरल इंग्लिश और कंप्रीहेंशन

25

(iv)

जनरल अवेयरनेस

25


कुल

100

नोट –

  • लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
  • जनरल इंग्लिश को छोड़कर उपरोक्त सभी टेस्ट पेपर द्विभाषी, अर्थात् अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे। 

आवेदन शुल्क:

वर्गफीस

SC/ ST/ PwBDs/ Ex-सर्विसमेन और महिलाओं के लिए

Nil

अन्य उम्मीदवारों के लिए

250 रुपये

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन

महत्वपूर्ण लिंक – 

कार्यक्रमलिंक

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें (22 फरवरी से लिंक उपल्बध होगा)

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

यदि आप उपरोक्त पदो के अनुसार संबंधित योग्यता प्राप्त है तो आपके लिए नेवी में सरकारी नौकरी पाने का बेहतर अवसर है। भारतीय नौसेना भर्ती 2021 से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करते है, तो निसंदेह हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today